चोर सिपाही केवल खेल ही नहीं सच में जीत गई सिडकुल पुलिस! सिडकुल हरिद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा!
खास खबर
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
निसंदेह थाना सिडकुल में इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल के कुशल नेतृत्व में सिडकुल पुलिस के जवानों ने अपराध को कम करने हेतु जो तत्परता दिखाई है वह सराहना के लायक है क्योंकि हर अपराध चाहे छोटा हो या बड़ा उसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए मुकदमा दर्ज कर दोषी लोगों की गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि पुलिस अपने उन कर्तव्यों का निर्वाह फली भांति कर रही है जिनके उन्होंने कसम खाई थी सच तो यही है कि अपराध की रोकथाम के लिए यह जरूरी होता है कि हर अपराध को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मुकदमा दर्ज कर अपराधी को पकड़ना क्योंकि ज्यादातर छोटे अपराधों की अनदेखी बड़े अपराधों को जन्म देती है !
किरन नेगी पुत्री हरीश नेगी निवासी ग्राम दिकवाल गांव थाना श्रीनगर हाल " निवासी शक्ति नगर पथरी पावर हाउस की लिखित तहरीर के अधार पर दो अज्ञात मोटर साईकिल सवार अभियुक्तों के विरूद्ध वादी का मोबाईल झपट्टा मारकर छीन कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०-203 / 2022 धारा 356/379/411/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही : उपरोक्त घटना की गम्मरीरता को देखते हुए अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उप - महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग के दौरान इन्द्रलोक कालोनी थाना सिडकुल से अभियुक्त 1 प्रिंस मसीह पुत्र आर्थर मसीह निवासी म 0 न0-986 विष्णुलोक कालोनी थाना ज्वालापुर , 2 - गौरव कश्यप पुत्र सुभाष कश्य निवासी म ० न0-969 विष्णुलोक कालोनी थाना ज्वालापुर को मुकदमा उपरोक्त में छीना हुआ मोबाईल रियलमी मय घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सहित गिस्तार किया गया । गिरप्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । पुलिस टीम में श्री प्रमोद उनियाल प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल उप निरीक्षक शहजाद अली ,बारू सिंह चौहान कांस्टेबल सुनील तोमर थाना सिडकुल शामिल रहे!
समाचारों व विज्ञापन हेतु संपर्क करें
9897145867 हर पल सच पर नजर
Comments
Post a Comment