गुस्साए क्रूर पशु ने ली किसान की जान! हमीरपुर उत्तर प्रदेश! रिपोर्ट लालाबाबू सिंह!

 



स. संपादक शिवाकांत पाठक!




 उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हिंसक नीलगाय ने एक किसान को मार डाला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नीलगाय के हमले का जो वीडियो सामने आया है वो काफी भयावह है. उसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि नील गाय उस किसान पर तब तक हमला करती रहती है जब तक उसकी जान नहीं निकल जाती. 



यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. सुमेरपुर में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने घास लेने गए किसान पर हिंसक हो चुकी एक नीलगाय ने बुरी तरह हमला कर दिया और कुचल कर उसे मार डाला. वायरल वीडियो में जंगली और हिंसक नीलगाय 60 वर्षीय वृद्ध किसान को बार बार कुचल रही है. इस दौरान लोग शोर मचाकर उस भगाने का प्रयास भी कर रहे थे, मगर वो सफल नहीं हुए. कुछ लोगों ने नील गाय की ओर पत्थर भी फेंके ताकि वो डरकर वहां से भाग जाए और किसान की जान बचाए,, मगर  सारी कोशिशें विफल साबित हुई.  



मृतक किसान का नाम राम आसरे प्रजापति है, जिसकी नीलगाय के हमले में जान चली गई. नीलगाय ने किसान पर उस समय हमला किया जब वो अपने खेत से चारा ले कर घर आ रहे थे. किसान की मौत के बाद भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ ठाकुर ने DFO से हिंसक नीलगाय को पकड़ने की मांग की है. इसपर DFO ने उसी दिन सुमेरपुर के वन क्षेत्राधिकारी को टीम गठित कर इस हिंसक जंगली जानवर को पकड़ने के आदेश दिए थे, मगर अभी तक इसमें कामयाबी नहीं मिली है.







समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें=9897145867


वी एस इन्डिया न्यूज चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करें


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!