आदेश चौहान ने लिया संतों से आशीर्वाद जनता का दिल से जताया आभार! हरिद्वार!
आदेश चौहान तथा मदन कौशिक जी की जीत पर सभी जगह खुशी का माहौल
स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
(वी एस इन्डिया न्यूज परिवार)
(विजय जुलूस में आदेश चौहान ने किया सभी का आभार व्यक्त कहा यह जीत आप सभी की है कभी भी मुसीबत या समस्या में याद करना मैं उनमें नहीं जो फोन रिसीव नहीं करते )
लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद रानीपुर भाजपा विधायक आदेश चौहान ने शुक्रवार को जगदगुरु राजराजेश्वराश्रम, आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी से मिलकर आर्शीवाद लिया। उधर, चुनाव परिणाम आने के बाद गुरुवार देर रात तक समर्थकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला आदेश के बहादराबाद स्थित आवास पर लगा रहा। शुक्रवार सुबह से ही उनके कैंप कार्यालय पर समर्थकों का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। इस अवसर पर आदेश ने कहा कि यह जीत भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आदेश चौहान को गुलाल कर कर अपनी खुशी जाहिर की।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री आदेश सैनी, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष रीता चमोली, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिन त्यागी, मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि, नागेंद्र राणा, अमरीश शर्मा, पवनदीप, चमन चौहान, अतुल वशिष्ठ, आलोक चौहान, प्रिंस लोहट, राधेश्याम पाल, प्रमोद पाल, बलवंत रावत, दीपक नौटियाल, गौरव पुंडीर, दीपक नेगी , ज्ञानेंद्र चौहान, विशाल वालिया, विजय पासवान, सुनील पांडे, मुकेश राणा, हितेश चौधरी, अशोक मेहता आदि शामिल रहे।
वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक एवम् साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एवम् उत्तराखंड सरकार से विज्ञापन हेतु अधिकृत
स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड संपर्क सूत्र 9897145867
Comments
Post a Comment