एंटी करोना टास्क फोर्स युवा मोर्चा की ओर से होली मिलन समारोह! हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
हरिद्वार द्वारा सुधांशु के नेतृत्व में भव्य स्वागत और होली मिलन समारोह रखा गया जिसमें सिडकुल थाना एसएचओ प्रमोद उनियाल जी और Actf के प्रदेश अध्यक्ष जटाशंकर श्रीवास्तव पर कोषाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी जिला सचिव राज तिवारी विवेक तिवारी शिव शंकर मिश्रा हरीश तिवारी स्पेक्टर अर्जुन राणा करण जी जी अन्य पदाधिकारी उपस्थित सिडकुल थाना एसएसओ श्री प्रमोद उनियाल जी को एसटीएफ के द्वारा सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया गया!
और युवा मोर्चा टीम के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष सुधांशु शेखर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय चौहान जी जिला सचिव पदम राजपूत जी अखंड अध्यक्ष अर्जुन रावत उप सचिव अजय वर्मा को भी सम्मानित किया गया उपस्थित रहे प्रमोद भगत गोसाई त्रिपाठी जी मीठालाल जी नरेंद्र बिट्टू दिलीप झा अजीत कुशवाहा विकास पॉप सिंह सरवन जगबंदन अशीष साहेब लाल रमेश वरुण शुक्ला उपेंद्र श्रीवास्तव प्रकाश परमात्मा राम धीरज शंकर राहुल सीपीएम ज्ञान प्रदीप रिंकू जी और सुपरस्टार गायक संजय लाल यादव अपनी मधुर आवाज गाना होली का सुंदर गाना गाकर होली मिलन समारोह का शुभारंभ और आदि शामिल थे
Comments
Post a Comment