अनुपमा रावत ने कहा कि कैसे करू आभार व्यक्त शब्द नहीं हैं ! हरिद्वार उत्तराखंड!
रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड
स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
अनुपमा ने BJP को 4,472 वोटों से दी मात हरीद्वार ग्रामीण क्षेत्र की जनता का जताया आभार!
(कहा यह जीत आप सभी की है यह जीत मेरी नहीं है )
(भावुक हुए पिता हरीश रावत, बोले- थैंक्यू हरिद्वार)
सबसे हॉट सीट हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस की अनुपमा रावत की ओपनिंग के सामने प्रदेश के सबसे कद्दावर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद बोल्ड हो गए. अनुपमा ने अपने पहले ही चुनाव में 2017 में पिता हरीश रावत की हार का बदला ले लिया. उन्होंने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को हराया. एक तरफ अनुपमा ने चुनाव जीतने के बाद हरिद्वार की जनता का आभार जताया है.
वहीं दूसरी ओर किसान कांग्रेस उत्तराखंड के संयुक्त सचिव रिजवान खान ने बहन अनुपमा जी जीत के लिए तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि हम सब लोग मिलकर कड़ी मेहनत करेंगे ताकि हमारी पार्टी नम्बर वन पर रहे
वहीं, उनके पिता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया साझा की. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा की जीत मेरे लिए एक बहुत बड़ी संजीवनी है. मैं किन शब्दों में हरिद्वार ग्रामीण की जनता व भाई-बहनों और हरिद्वार वासियों का आभार व्यक्त करूं, मुझे शब्द खोजे नहीं मिल रहे हैं. मैं कल अपराहन मां गंगा जी के तट पर आकर, मां गंगा जी के माध्यम से हरिद्वार की जनता-जनार्दन को धन्यवाद दूंगा!
समाचार व विज्ञापन हेतु संपर्क करें 9897145867 वॉट्स ऐप नम्बर
Comments
Post a Comment