जिस थाली में खाते हैं उसी में कर रहे छेद*
एडवोकेट इन्तखाब अली
सहारनपुर【उत्तर प्रदेश】 हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में जहां जनता राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं द्वारा बोने गए हिंदू मुस्लिम के मकड़जाल में उलझी रही, वहीं सहारनपुर में करीब-करीब सभी नेता अपनी ही पार्टी के नेताओं को हरवाने की खातिर काम करते रहे। बहुत सारे लोग तो ऐसे हैं कि वह पार्टी संगठन द्वारा घोषित प्रत्याशियों की परिक्रमा करते रहे,उनकी गाड़ियों में घूमते रहे, खुद को प्रत्याशी की नजर में हीरो बना कर पेश करते रहे, और अंदर अंदर घुन की तरह प्रत्याशी को नुकसान देकर उसकी जडो में मट्ठा डालते रहे और दूसरे दल के प्रत्याशी को पर्दे के पीछे से समर्थन करते रहे। वो बात अलग है कि जनता ने ऐसे भ्रष्ट दलबदलू,धोखेबाज एक भी नेता की नहीं सुनी और अपने हिसाब से अपने मनपसंद प्रत्याशी और पार्टी को वोट दिया।
■ अपनी पार्टी में रहकर, अपनी ही पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध काम करने में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। बसपा में जहां संवैधानिक पद पर बैठे नेताओं ने बसपा के मंचो पर सिर्फ औपचारिकता निभाई और एक समझौते के तहत समाजवादी पार्टी को समर्थन किया, वहीं सपा के नेता भी किसी से पीछे नहीं रहे। सपा में भी उन लोगों ने जो दूसरे दल से जबरदस्ती सपा में शामिल हुए और वो ,जो मजबूरी को कुर्बानी का नाम देकर मंचों पर चिल्लाए , उन्होंने भी विशेषकर सहारनपुर देहात और बेहट विधानसभा पर जमकर खेल खेला। वो बात अलग है की लहर, भाजपा का विरोध और सपा के घोषित प्रत्याशियों की लोकप्रियता के आगे मतदाताओं ने उनकी एक ना सुनी, बेशक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर गुज्जर और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जावेद साबरी आदि नेताओं ने क्षेत्र में जबरदस्त मेहनत की हो, मगर फिर भी कांग्रेस कहीं दौड़ में शामिल होती दिखाई नहीं दी, दूसरी तरफ भाजपा के नेता अपनी पार्टी की विचारधारा पर चट्टान की तरह डटे खड़े रहे और उन्होंने समाजवादी पार्टी के एक दो दगाबाज तथा बसपा के कुछ स्वार्थी नेताओं की तरह पार्टी प्रत्याशियों के साथ भितरघात ना करके बड़ी ईमानदारी से एकजुट होकर भाजपा के लिए काम करते रहे। यदि मैं यहां यूं कहूं, कि सपा और बसपा के नेता, जिस थाली में खा रहे हैं उसी थाली में छेद भी कर रहे हैं, तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
■ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के किस नेता ने किस सीट पर किस प्रत्याशी के साथ भितरघात किया। क्या आप उन नेताओं के नाम जानना चाहेंगे--?
समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment