पत्रकारों के हित के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करूंगा – उमेश राणा!

 


स. संपादक शिवाकांत पाठक!


लखनऊ उत्तरप्रदेश !


 नेशनल मीडिया जर्नलिस्ट हेल्प यूनिट की राष्ट्र कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक लखनऊ में संपन्न हुई । जिसमें कई राज्यों से आए हुए पत्रकारों के द्वारा उमेश राणा को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। 




     कई राज्यों से आये पत्रकार बंधुओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया जिस पर उमेश राणा ने लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह आप लोगों ने  इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है उसका मैं आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने कहा कि आज तक यह यूनिट पत्रकारों के लिए हेल्पलाइन के रूप में कार्य करती थी अब संगठन के रूप में पूरी जिम्मेदारी के साथ पत्रकारों के हित के लिए कार्य करती रहेगी तथा मैं संगठन को आगे बढ़ाने का सतत प्रयत्नशील रहूंगा तथा देश व प्रदेश स्तर पर अपने पत्रकार साथियों के लिए पत्रकारिता से संबंधित समस्यों के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा साथ ही श्री राणा ने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए ही यह संगठन बनाया गया है साथ ही हमेशा पत्रकारों का उपयोग किया जाता रहा है उनकी वास्तविक जरूरतों पर किसी भी सरकार ने ध्यान आकृष्ट नहीं किया अब सम्पूर्ण भारत के पत्रकार जैसा निर्णय लेंगे उसी तरह हम सभी कार्य करेंगे क्यों कि संविधान की धारा 19 विचारों की अभिव्यक्ति के लिए हम सब स्वतंत्र हैं !


इसी क्रम में राष्ट्रीय संयोजक बलरामपुर के पत्रकार शुकदेव चौरसिया ने यूनिट में अपनी बात रखते हुए संगठन को आर्थिक बल पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी संघ को मजबूती देने के लिए सक्रिय सदस्यों की भी जरूरत होती है। जिसमे संघ के सदस्यों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए। जहाँ भी पत्रकारिता से संबंधित पत्रकारों के ऊपर समस्या आती है तो संघ के सदस्यों में एकता दिखाने की जरूरत होती है।

मेरठ से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार डॉ राजन त्यागी ने कहा पत्रकारों के हित के लिए पत्रकार एक्ट बनने तक संघर्ष जारी रहेगा क्योंकि पत्रकार एक्ट ना होने से आए दिन पत्रकारों का उत्पीड़न होता है समाज के सभी समुदायों का एक्ट है परंतु पत्रकार के हितों के लिए कोई भी एक्ट नहीं है।

   संघ में आये हुए पत्रकारों का आभार प्रकट करते हुए संयोजक राजेन्द्र पंत "रमाकांत" ने कविता के बोल से सभी को अपनी बाणी से मुग्ध करके यूनिट की मजबूती के लिए काफी देर तक लोगों को ध्यानाकर्षण किया। सभा को आज का कानपुर के संवाददाता संपादक डॉ इकबाल अहमद ने  संबोधित किया उन्होंने कहा कि आज के परिपेक्ष में पत्रकारिता एक चुनौती भरा कार्य है जिसमें तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है नेशनल मीडिया जर्नलिस्ट हेल्प यूनिट सभी पत्रकारों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगी

सभा का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार विजय बब्बल सक्सेना ने किया तथा आए हुए अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार तथा हिंदुस्तान टीवी चैनल के संपादक अनिल कुमार गिरी ने किया उक्त कार्यक्रम में पत्रकार योगेश पांडे, एजाज अंसारी, मनोज तिवारी,करण कुमार , अजय कुमार श्रीवास्तव, श्रवण चौहान, सुधीर शर्मा ,रामकुमार वर्मा, अधिवक्ता देवेंद्र उपाध्याय तथा अधिवक्ता विनीता सिंह सहित कोर कमेटी के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।


आप यदि वास्तव में सही हैं और परेशान हैं तो अपनी समस्या हमको बताएं हम उठाएंगे आप सभी की आवाज संपर्क सूत्र 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!