सभी देश वासियों को होली की शुभकामनाएं! पूनम चौहान! हरीद्वार!
एक ऐसी नारी शक्ति जिसकी एक आवाज पर सैकड़ों नारियां करती हैं मार्ग दर्शन ! नारी स्वाभिमान के लिए सदैव समर्पित पूनम चौहान का एक मात्र लक्ष नारी में छिपी शक्ति को जगाना है
पूनम चौहान ने नारी शक्ति में खोई हुईवी एस इन्डिया न्यूज चैनल के माध्यम से महिला सशक्ती करण की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम चौहान ने देश वासियों एवं उत्तराखंड की जनता को होली के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की व कहा कि,होली कब है, ये तो सभी को पता होगा; पर क्या आपको पता है हम होली क्यों मनाते है?
Holi का नाम सुनते ही मन में ख़ुशी और उल्लास की भावना उत्पन्न हो जाती है. Holi रंगों का त्यौहार है जिसमे बच्चे से लेकर बूढ़े व्यक्ति तक शामिल हो कर धूम धाम से इस दिन को सबके साथ मिलकर खुशियों से मनाते हैं इसलिए इस त्यौहार को सब खुशियों का त्यौहार भी कहते हैं.
हमारे भारत देश जैसा पुरे विश्व में दूसरा और कोई भी देश नहीं जहाँ लोग एक साथ मिलकर बिना किसी भेद भाव के भाई चारे के साथ सारे त्योहारों का लुफ्त उठाते हैं.
Comments
Post a Comment