चोर व अवैध चाकू के साथ अभियुक्त गीरिफ्तार! सिडकुल हरिद्वार!
रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड
स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
उपरोक्त घटनाओं के अनावरण हेतु आला अधिकारियों के पर्यवेक्षण में सिडकुल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा अलग - अलग निम्नांकित कार्यवाही की गयी ,दिनांक 16-03-2022 को आई ० एम ० सी ० चौक सिडकुल के पास मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विजय उर्फ नूरखान पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम हैत्तमपुर थाना सिडकुल को थाना हाजा पर पंजीकृत मु ० अ ० स०-182 / 2022 380/411 भादवि से सम्बन्धित दो अदद मोबाईल सहित गिरप्तार किया गया । 17 2 - दिनांक 16-3-2022 को तलाश माल मुल्जीमान व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन मुखविर खास की सूचना पर डेन्सों चौक आईपी -2 के पास अभियुक्त 1- नीकू पुत्र सीताराम निवासी रविदास मन्दिर के पास सलेमपुर थाना रानीपुर , 2- अंकेश पुत्र यादराम निवासी टंकी के पास जोहड सलेमपुर थाना रानीपुर , 3- दीपक पुत्र मन्नू सिंह निवासी जोहड के पास सलेमपुर कोतवाली रानीपुर , 4 - रविकुमार पुत्र यादराम निवासी सलेमपुर कोतवाली रानीपुर को थाना हाजा पर पंजीकृत मु 0 अ 0 स0-183 / 2022 धारा 380/411 / 34 भादवि से सम्बन्धित चोरी हुआ माल पीतल के ब्रास ( इन्सर्ट ) मय घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल यू 0 के0-08ए 0 एम0-6968 सहित गिरप्तार किया गया । 3- दिनांक 17-3-2022 को कानि ० पवन व कानि ० मोहन द्वारा रात्रि चेतक मोबाईल गश्त के दौरान मंत्रा हैप्पी होम के पास से अभियुक्त धर्मवीर पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम नूरवाला मोतीराम कोलोनी थाना किला पानीपत हरियाणा को एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरप्तार किया गया । जिस सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०-184 / 2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तीनों अभियोगों से सम्बन्धित गिरप्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । गिरप्तार अभियुक्त मु ० अ ० स०-182 / 2022 1- विजय उर्फ नूरखान पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम हैत्तमपुर थाना सिडकुल बरामदगी का विवरण 1- दो अदद मोबाइल गिरप्तार अभियुक्त मु 0 अ 0 स0-183 / 2022 1- नीकू पुत्र सीताराम निवासी रविदास मन्दिर के पास सलेमपुर थाना रानीपुर , 2- अंकेश पुत्र यादराम निवासी टंकी के पास जोहड सलेमपुर थाना रानीपुर , 3- दीपक पुत्र मन्नू सिंह निवासी जोहड के पास सलेमपुर कोतवाली रानीपुर , 4- रविकुमार पुत्र यादराम निवासी सलेमपुर कोतवाली रानीपुर बरामदगी का विवरण 1- चार पैटी पीतल के ब्रास ( इन्सर्ट ) कीमती लगभग 125000 / रूपये गिरप्तार अभियुक्त मु ० अ ० स०-184 / 2022 → धर्मवीर पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम नूरवाला मोतीराम कोलोनी थाना किला पानीपत हरियाणा बरामदगी का विवरण 1 - एक अदद चाकू पुलिस टीम : में प्रमोद कुमार उनियाल प्रभारी निरीक्षक उप निरीक्षक शहजाद अली , उप निरीक्षक अजय कृष्ण उप निरीक्षक दिनेश रावत , एवम् कांस्टेबल विरेन्द्र ,प्रदीप , तनवीर ,मोहन सिंह , संदीप थाना सिडकुल शामिल रहे!
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 17-03-2022 को मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त अरूण पुत्र मांगेराम निवासी रानीपुर झाल शक्ति बिहार फेस -3 कालोनी बहादराबाद हरिद्वार से मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुआ माल सहित गिरप्तार किया गया । गिरप्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । दिनांक 17-3-2022 को श्री अरूण पुत्र पप्पू निवासी महाराजपुर खुर्द थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार की तहरीर सूचना के आधार पर अभियुक्त मनोज पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम गढमीरपुर थाना रानीपुर के विरुद्ध वादी के कमरे में पैटील छिड़क कर आग लगाना व गाली गलौज करते हुए उस्तरे से वादी व उसके साथी को घायल करना व कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज बरामद होना व गिरप्तार करने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर कमश मु ० अ ० स ० 186/2022 धारा 504 / 506 / 324 / 436 भादवि व मु ० अ ० स०-187 / 2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरप्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । गिरप्तार अभियुक्त सम्बन्धित अ ० स०-185 / 2022 1- अरूण पुत्र मांगेराम निवासी रानीपुर झाल शक्ति बिहार फेस -3 कालोनी बहादराबाद हरिद्वार बरामदगी का विवरण 1- मशीन के कल पुर्ज 02 रपेडर पीतल धातु गिरप्तार अभियुक्त सम्बन्धित अ ० स०-186-187 / 2022 1- मनोज पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम गढमीरपुर थाना रानीपुर बरामदगी का विवरण 1- एक अदद तमंचा 315 बोर पुलिस टीमः में उ ० नि ० निशा सिंह 2- कानि 0 504 विजय नेगी 3- कानि ० सुनील तोमर शामिल रहे!
निर्भीक निष्पक्ष समाचारों विज्ञापन हेतु संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड=9897145867
Comments
Post a Comment