सिद्ध पीठ मां शीतला मंदिर से कोई खाली नहीं लौटता! रिपोर्ट मुकेश राणा!

 



स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!





वी एस इन्डिया न्यूज चैनल की टीम पहुंची माता शीतला मंदिर पढ़िए 👇



तीर्थनगरी हरिद्वार स्थित शीतला माता मंदिर से कोई भक्त खाली हाथ नहीं जाता। यहां संतान की लंबी उम्र और स्वास्‍थ्य के लिए पूजा अर्चना ‌की जाती है।




(माता के मंदिर के सामने बहती है पाप नाशनी मां गंगा)

यहां हुआ था भगवान शिव की सती का जन्म, नहीं जाता कोई खाली हाथ,,,,


आप सब ने पढ़ा अथवा सुना होगा, भगवान शिव की पहली पत्नी सती अपने पिता दक्ष के निवास स्थान पर आयोजित यज्ञ के समय अपने पति का अपमान सहन नहीं कर पायी थी तथा उन्होंने स्वयं को अग्निकुंड में समर्पित कर दिया था। सती के पिता दक्ष का निवास स्थान यहीं कनखल में था जो हरिद्वार के प्राचीनतम निवासित स्थलों में से एक है। दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सती की यह कथा अब भी जीवित है। इस मंदिर के पृष्ठभाग पर एक छोटा सा मंदिर है जिसे सती का जन्मस्थल माना जाता है। गंगा के तट पर स्थित यह एक छोटा एवं साधारण सा मंदिर है। आपको शिव एवं सती की यह कथा स्मरण होगी, वह सम्पूर्ण घटना यहीं घटी थी। शिव द्वारा सती की देह को हाथों में उठाकर तांडव किये जाने की घटना के पश्चात भारतीय उपमहाद्वीप में ५२ शक्तिपीठों की रचना हुई थी।


(समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें स.संपादक शिवाकांत पाठक ,, वॉट्स ऐप नम्बर9897145867)

यहाँ आप वह अग्नि कुंड भी देख सकते हैं जिसे भीतर कूदकर देवी सती ने स्वयं को अग्नि को समर्पित किया था। यह मंदिर अधिक पुराना नहीं है। वैसे भी श्रद्धा के समक्ष संरचना के क्या मायने।


दक्षेश्वर महादेव मंदिर के पृष्ठभाग में शीतला माता को समर्पित एक छोटा मंदिर है। इस मंदिर की महत्ता यह है कि यह हरिद्वार में स्थित तीन शक्ति अर्थात देवी मंदिरों में से एक है जो आपस में एक त्रिकोण बनाते हैं। अन्य दो शक्ति मंदिर हैं, मानसा देवी मंदिर तथा चंडी मंदिर।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!