केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा एवं जागरूकता मिशन स्वास्थ सेवा की पूंजी ! हरीद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड?
आज सामाजिक संस्था , हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन ग्राम नेहमत पुर मिर्लापुर लक्सर हरिद्वार श्री दीपचन्द्र जी के विवाह में संस्था के अध्यक्ष राहुल कुमार व सचीव ममता सिंह सी ० डी ० ओ ० प्रदीप व मनीषा जी के द्वारा बेटी को 11000 रु ० अनुदान दिया गया ।
संस्था कन्याओं को अनुदान के साथ 10 लाख का एक स्वास्थ्य कार्ड भी देती है । जिसके माध्यम से प्राइवेट हास्पिटल मे सीधा लाभ दिया जाता है । संस्था इस प्रकार गाव की महिलाओं को सीधे हॉस्पिटल से लाभ दिलवाने का कार्य कर रही है ।
जहाँ एक और बेरोजगारी व विभारियों का प्रकोप कूडता जा रहा है । वही संख्या पूरे भारत वर्ष में लोगों को बड़े प्राईवेट हास्पिटल से ५० % से 50 % छूट दिलोन का कार्य कर रही है । और संस्था का मुख्य उद्देश्य हर बेटी को विवाह में अनुदान देना ही 10 लाख का हेल्थ कार्ड देना व कई चैरिटी के कार्यक्रम भी करती है । साथ ही अपने आप मे निष्ठापूर्वक करने का प्रयास कर रही है ।
Comments
Post a Comment