झपट्टामार गिरोह की सक्रियता के पीछे का सच क्या है? हरीद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड ब्यूरो!

 





(सुरक्षा कवच को भेदने का दुस्साहस करने वाले कौन हैं ये लोग)



अभी अभी ताजा खबर मिली कि वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त के उत्तराखंड ब्यूरो चीफ मुकेश राणा  जिनका मोबाइल नंबर 9368922217 है   प्रतिदिन की तरह शाम को इवनिंग वॉक पर निकले थे वे अपने घर विष्णु लोक कालौनी से फाउंड्री गेट की ओर जा रहे थे तभी सक्रिय झपट्टा मारकर बाइक सवार युवकों ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की समय करीब 7.45 pm रहा होगा लेकिन मोबाइल फिसलने से वह नीचे जा गिरा व बाइक सवार आगे स्पीड से बढ़ गए  व मोबाइल सलामत बच गया अब सोचने की बात है कि यह सक्रिय गिरोह का शरण दाता कौन है जो कि शाम होते ही मोबाइल पर अटैक करना प्रारंभ कर देता है हमारी नई पीढ़ी के युवा लोग इस तरह के गैर कानूनी कार्यों को अंजाम क्यों दे रहे हैं व किसके संरक्षण में यह कार्य वर्षों से फल फूल रहा है यह एक बेहद बड़ा सवाल आम जन मानस के सामने निरोत्तर है परन्तु जवाब कौन देगा ? कौन  बचाएगा  युवा पीढ़ी को इस दल दल से?



यह सच है कि समाज में दूषित वातावरण व्याप्त है मित्र पुलिस की जिम्मेदारियां कम नहीं हैं ऐसे में हमारा उद्देश्य है पुलिस को बताना ताकि रात दिन हमारी सेवा सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों को जानकारी हो सके !




वजह कोई भी हो लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से अनुरोध है कि वर्तमान समय की विशेष आवश्यकता मोबाइल फोन  को लेकर आए दिन होने वाली इन घटनाओं पर अंकुश लगाया जाना बेहद जरूरी है !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!