हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन गरीब महिलाओं के लिए बना वरदान! हरीद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा!
(पुरुषों की जीवनदायनी नारी का सम्मान ही सर्वश्रेष्ठ सेवा)
स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
नारी ही वास्तव में पुरुष की जन्मदाता है तमाम लोगों जिन्होंने वीरता, लेखनी , पराक्रम, राष्ट्र भक्ति में अपना इतिहास रचा है उन सभी की जन्म दाता भी एक नारी ही थी जिसका सम्मान हमारा सुखद जीवन व अपमान हमारा यानी मानव जाति का विनाश साबित होता है !
क्यों कि नारी के निस्वार्थ प्रेम बलिदान समर्पण को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता, वह राम को विस्वास दिलाने के लिए सीता बनकर खुद अग्नि परीक्षा देती है तो कभी यमराज के हंथों से पति के प्राण वापस लाती है उस नारी के लिए समर्पित फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्य वास्तव में सराहना के लायक हैं!
आपको बता दें कि वर्तमान समय पर जहां इंसान बिना किसी स्वार्थ के कोई भी कार्य नहीं करना चाहता हर तरफ लूट खसोट करने वाले लोग जनता को लूट रहे हैं मिलावट खोर पूरी तरह से दानवीयता की सीमा लांघ रहे हैं वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा एवं जागरुकता मिशन नीति आयोग से संबद्ध द्वारा आज सामाजिक संस्था हेल्पिंग उज्वल फाउंडेशन द्वारा ग्राम भोगपुर हरिद्वार में रजनी पुत्री श्री सरदारा जी की बेटी की शादी में संस्था द्वारा 11000 / अनुदान राशि भेंट की गई । संस्था द्वारा संस्था के सभी गरीब परिवारों के सदस्यों की कन्याओं के विवाह मे अनुदान देने का कार्य कर रही हैं । रुपया साथ ही कन्याओं को हेल्पिंग उज्वल फाउंडेशन का हेल्थ कार्ड भी हर का कन्या को दिया जाता है जिसके माध्यम से बड़े प्राइवेट हास्पिटल में दस लाख रुपए तक का इलाज करवाने की जिम्मेदारी संस्था उठाती है । सस्था के अध्यक्ष राहुल जी व सचिव ममता सिंह विगत कई महिनों से हरिद्वार में कई कन्याओं के विवाह में चैक दे चुके हैं ! इस कार्यक्रम में संस्था की कार्यकर्ता अंजली व ममता सैनी आदि लोग भी मौजूद थे । संस्था का उद्देश्य हर परिवार को यह लाभ दिलाना है !
आप निराश नहीं होना हम हैं आखिरी सांस तक आपके साथ,
समाचार तथा विज्ञापन हेतु संपर्क करें 📲 स. संपादक शिवाकांत पाठक 🙏वॉट्स ऐप नम्बर 9897145867🖥️🖥️🖥️ वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक/साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार सम्पूर्ण भारत की ताजा खबरों के लिए ब्लू लाईन को टच करें 🖥️🖥️📲📲📲📲
Comments
Post a Comment