रंगदारी मांगने वाले को सिडकुल पुलिस ने किया गिरफ्तार! सिडकुल हरिद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
(लगातार अपराध नियंत्रण के लिए सिडकुल पुलिस नंबर वन)
हरिद्वार की सिडकुल थाना पुलिस ने फैक्ट्री मालिक रंगदारी मांगने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम नितिन भाटी है, जो यूपी बुलंदशहर रहने वाला है और हाल ही में हरिद्वार के सुमन नगर में रहा है। सीओ सदर हेमेंद्र नेगी ने सिडकुल थाने में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया!।
इस दौरान बताया कि दो दिन पहले कनखल निवासी अमित पंवार से फोन पर 5 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। रकम ने देने पर रंगदारी मांगने वाले बदमाश ने जान से मारने की धमकी भी दी। दिल्ली के नामी बदमाश नीरज बवाना के नाम से रंगदारी मांगी गई। पीड़ित की शिकायत पुलिस ने इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गुरुवार को पुलिस को इस केस में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सीओ सदर हेमेंद्र नेगी ने बताया कि आरोपी ने चोरी के मोबाइल से फ़ोन कर रंगदारी मांगी थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और इसे गिरफ्तार कर लिया गया माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा जाएगा
वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स. संपादक शिवाकांत पाठक, मुकेश राणा उत्तराखंड ब्यूरो , समाचारों विज्ञापन हेतु संपर्क करें=9897145867,9368922217
Comments
Post a Comment