क्या राम की तरह विधायक जी आयेगे जनता को ह्रदय से लगाने? रिपोर्ट मुकेश राणा!

 



हरिद्वार!


स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड ,यू.पी,!



भारतीय जनता पार्टी ने वर्तमान में भारी मतों से विजय प्राप्त की जिसमे की जनता ने आपसी शिकवे शिकायते भुला कर सिर्फ यह सोच कर भी अपना बहुमूल्य मत प्रदान किया कि हमारे देश का नेतृत्व करने वाले प्रमुख नेता माननीय मोदी जी  जिनकी आज उनके ही द्वारा लिए गए जन व राष्ट्र हित में सटीक निर्णय उनकी  पहचान हैं हमारे देश को बेहद जरूरत है वरना ??? आम जनता जानती है कि अंजाम क्या हो सकता है इसलिए सभी प्रत्याशियों को इस जीत का श्रेय सिर्फ मोदी जी को ही देना उचित होगा इसलिए नवोदय नगर की जनता यदि हमारे विजई प्रत्याशी रानी पुर विधान सभा विधायक आदेश चौहान जी को खुद जाकर बधाई दे तो शायद पार्टी के आदर्शो पर सवाल खड़ा हो सकता है ! जिस प्रकार प्रभु राम हजारों वानर भालुओं अयोध्या वासियों से एक ही समय में एक साथ सभी से मिले, हनुमान जी को भी उन्होंने कहा कि तुम मम प्रिय भरतहिं सम भाई   बस वही राम राज्य का उदाहरण दोहराने का इंतजार कर रही है श्री राम का इंतजार भारत लाल कर रहे थे कि यदि नवोदय चौदह वर्ष समाप्त होते ही हमारे भैया राम नहीं आए तो मैं आत्म दाह कर लूंगा अटल प्रतिज्ञा थी भारत की तो राम भी व्याकुल हो गए और बिना समय गवाए वे अयोध्या पहुंच गए  नगर की जनता , यह जनता चाहती है कि जिसे हमने चुना है वह एक बार हमारे यहां स्वागत समारोह में अवश्य आए ! 



यह सच है कि राजा जब भी प्रजा रंजन के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता है तो वह प्रभु  राम का आदर्श प्रस्तुत करता है! इसलिए विधायक जी से अनुरोध है कि नवोदय नगर की जनता जिसका स्नेह, प्रेम , विस्वास , विधायक जी इतना है कि जो लिखा नहीं जा सकता बस जरूरत है कि वे बिना समय गंवाए जनता रूपी भरत को अपने गले से लगाने के लिए अविलंब समय निकालें उनके स्वागत के लिए लोग इसी तरह व्याकुल हैं जैसे कि राम के स्वागत के लिए अयोध्यवासियों ने तैयारियां की थी !



हम वही लिखते हैं जो आप चाहते हैं राष्ट्र व जनहित  के लिए संपर्क करें स. संपादक शिवाकांत पाठक ,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!