उज्वल फाउंडेशन ने बेटी की शादी पर पर दीए 11000 रुपए!
रिपोर्ट मुकेश राणा!
संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
आज सामाजिक संस्था हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन के माध्यम से मुंडाखेड़ा खुर्द लक्सर गांव में मोहम्मद तालिब हसन अंसारी जी के बेटी नाजिश अंसारी के विवाह में 11,000 रुपए के अनुदान दिया गया । संस्था जिला हरिद्वार में कई गांव की बेटियों की शादी में अनुदान दे चुकी है । साथ ही हर क्षेत्र में लोगों को अस्पताल से सीधा लाभ दिलाने का कार्य कर रही है । संस्था के अध्यक्ष राहुल कुमार व सचिव ममता सिंह का कहना है । कि संस्था हर एक महिला को अपना सदस्य बनाकर उनके परिवारों को लाभ दिलाने का कार्य सुचारू रूप से करती रहेगी । इस कार्यक्रम के दौरान संस्था की सी डी ओ शबनूर व आसिफा भी इस कार्य में मौजूद थे। शबनूर जी के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही संस्था ने बेटी को स्वास्थ्य कार्ड भी दिया
समाचारों विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड 9897145867
Comments
Post a Comment