सुशील कुमार एडवोकेट बने अध्यक्ष सभी का किया आभार व्यक्त!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
जिला बार संघ हरीद्वार वर्ष 2022 में नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनावी घमासान में सीनियर एडवोकेट सुशील कुमार जी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया श्री सुशील कुमार जी पहले भी अध्यक्ष पद पर कार्यरत रह चुके हैं वे एक निष्पक्ष, व्यवहारिक व मिलनसार अधिवक्ताओं में गिने जाते हैं साथ ही उम्र के साथ उनके अपार अनुभव व दूरदर्शिता के लिए उनका अपना एक अलग ही अस्तित्व है उनकी जीत सभी के हितों की रक्षा के लिए साबित होगी ! श्री सुशील कुमार जी ने कहा कि हर समय किसी भी तरह की समस्या का समाधान करने के लिए हम तत्पर रहेंगे साथ ही उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का ह्रदय से आभार व्यक्त किया !
जिला बार संघ हरिद्वार की नई कमेटी को हार्दिक बधाई सुभकामनाये।
(अध्यक्ष- सुशील कुमार जी)
सचिव- नागेंद्र सक्सेना जी
उपाध्यक्ष - एम पी एस गिल जी
सह सचिव संजय चौहान जी
पुस्तकालय अध्यक्ष- सौरभ चौहान जी
कोषाध्यक्ष- रुचि अरोड़ा जी*
आय व्यय सागर जी
कार्यकारणी सदस्य
1 राज लक्ष्मी जी
2 हिमांक गुप्ता जी
3 राकेश चौहान
4 अमित कश्यप जी
5 सचिन चौहान
6 आयुष जी
समाचारों व विज्ञापन हेतु संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक=9897145867
Comments
Post a Comment