अवैध खनन पर हरीद्वार प्रशासन की बड़ी कार्यवाही ! हरीद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा!




स. संपादक शिवाकांत पाठक!




(जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय  ने अवैध खनन के खिलाफ की सर्जिकल स्ट्राइक)





 जनपद के लक्सर क्षेत्र में शासन स्तर से स्वीकृत अल्प अवधि के निजी खनन अनुज्ञाओ से लगातार मिल रही अवैध खनन की सूचनाओ के संदर्भ में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा आज राजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये।


जिलाधिकारी से प्राप्त कड़े निर्देशो के क्रम में आज हरिद्वार जनपद के तहसील लक्सर में संचालित अल्प अवधि की अनुज्ञाओ (अर्जुन रावत, नरेंद्र सिंह, ऐ0 एम0 कंस्ट्रक्शन, निपेन्द्र सिंह व गुरु कृपा) पर औचक छापेमारी की।

 उपजिलाधिकारी लक्सर (श्री वैभव गुप्ता), राजस्व एवं खान अधिकारी  (श्री रवि नेगी) के संयुक्त दल द्वारा प्राप्त शिकायतो के दृष्टिगत कड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में संचालित नरेंद्र सिंह के अनुज्ञा क्षेत्र से बाहर संचालित 02 पोकलैंड मशीनों को तत्काल प्रभाव से मोके पर ही सीज किया गया, तथा अनिमितता पाए जाने पर अर्थदंड वसूलने की संस्तुति आख्या भी जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जा रही है।

 अन्य अनुज्ञाओ ए0एम0 कंस्ट्रक्शन में भी अनिमितता/ अवैध खनन पाए जाने की दशा में  लाखो का जुर्माना की संस्तुति की जा रही है।


 औचक निरीक्षण के दौरान अवैध खनन कारोबारियों द्वारा आनन -फानन में अपने खनन कार्यो को तत्काल बन्द का दिया, राजस्व बिभाग की ओर से नायब तहसीलदार, कानूनगों पटवारी एवम जिला खान अधिकारी व उनके सहयोगी उपस्थित रहे।

मशीनों के सीज होते ही लक्सर खनन कारोबारियों में दहशत का माहौल रहा, जिस कारण मंडी में खनन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही।

खनन अधिकारी एवम उपजिलाधिकारी का कहना है कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशो के अनुपालन में क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध खनन/ भंडारण अथवा परिवहन के मामलों में किसी भी अवैध खनन कर्ता को बख्शा नही जायगा।



समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें=9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!