25 जिलों में एक साथ नौकरी करती रही थी एक शिक्षिका! रिपोर्ट मुकेश राणा!

 


(अंधेर गर्दी के चलते सैलरी भी 25 जिलों से मिलती रही)


स. संपादक शिवाकांत पाठक!


(हैरतअंगेज खबर)




अमेठी. नौकरी के लिए लोगों को कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं लेकिन इसके बाद भी नौकरी नहीं मिल पाती। वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं जो एक साथ कई जगह काम कर मोटी रकम कमाते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में ऐसा ही एक अजीब मामला सामने आया था। यहां एक शिक्षिका पर एक साथ कई जिलों में नौकरी करने का आरोप था। मामले के खुलासे के बाद बीएसए द्वारा नोटिस जारी कर शिक्षिका को तलब किया था!

 

मैनपुरी जिले के हसनपुर निवासी शिक्षिका अनामिका शुक्ला अमेठी वर्तमान में अमेठी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तैनात थी यहां अनामिक शुक्ला विज्ञान विषय पढ़ाती थी। इन पर आरोप था कि ये एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि 25 अलग-अलग जिलों में पढ़ाती हैं शिक्षिका ने नवंबर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमेठी में पूर्ण कालिक विज्ञान शिक्षिका के पद पर ज्वाइनिंग की थी। इस अवधि में शिक्षिका नियमित कॉलेज आती थी। शिक्षिका को छह महीने का वेतन भी जारी किया गया है। इधर बीच फर्जीवाड़े का भेद खुलने के बाद बीएसए ने पत्र जारी कर एक हफ़्ते के भीतर शिक्षिका से उनका वास्तविक दस्तावेज तलब किया है। ऐसा न होने की स्थिति में एफआईआर की भी चेतावनी दी थी ! इस तरह अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हुआ करती है!





समाचारों व विज्ञापन हेतु संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक=9897145867,9368922217

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!