घर वापस लोटा यूक्रेन में फसा छात्र आफ़ताब आज़म*

 


   मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार उत्तराखंड



घाड़ क्षेत्र बुग्गावाला के तेलपुरा गाँव निवासी आफ़ताब आज़म यूक्रेन से सकुशल वापस घर लोट आया है। गौरतलब है की आफ़ताब आज़म यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है, जो युद्ध के चलते यूक्रेन में फस गया था। जिसे आज भारत सरकार ने सकुशल घर वापसी करा दी है।

उल्लेखनीय है की एसडीएम ब्रजेश कुमार तिवारी ने बुधवार को आफ़ताब आज़म के परिवारजनो से मिले


थे, जिन्हें एस डी एम तिवारी ने आफ़ताब आज़म को जल्द भारत लाए जाने का आश्वासन दिया था। जिसे आज बृहस्पतिवार को घर वापसी कर परिवारजनो से मिलवा दिया है। कल तक आफ़ताब के पिता मासूक अली व चचा प्रधान नासिर अली उसको लेकर चिंतित थे, मगर आज परिवारजनो में ख़ुशी का माहोल है।

आफ़ताब के इस्तक़बाल के लिए परिजन व क्षेत्र के लोग उसको रिसीव करने के लिए कस्बा बिहारीगढ़ पहुंचे, जहां पर उन्होंने ढोल नगाड़ों के साथ आफताब आजम का इस्तकबाल किया। वहीं एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी ने पुष्पगुच्छ देकर आफताब का स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!