श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा होली मिलन समारोह संपन्न! हरीद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा!
स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन,उत्तराखंड के इकाई हरिद्वार द्वारा सिद्धू जी की अध्यक्षता एवम् ज्ञान प्रकाश पाण्डेय जी के संचालन में हरिद्वार इकाई का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ जिसमें हरिद्वार के जाने माने पत्रकार उपस्थित हुए गीतों व हास्य कविताओं से सभी को हंसने के लिए मजबूर कर दिया !
आज दिनांक /16 मार्च 2022 समय/दोपहर 12.30 बजे
होटल अबोड नियर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती मठ से पहले,कनखल , हरीद्वार में कार्यक्रम संपन्न हुआ!
कार्यक्रम उपरांत सभी भोजन की भी व्यवस्था की गई थी
Comments
Post a Comment