पुलिया का कार्य धीमी गति से होने से लग रहा जाम
मुकेश राणा उत्तराखंड ब्यूरो
वी एस इंडिया न्यूज , भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चैनल
सिडकुल-बहादराबाद फोरलेन सड़क पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही पुलिया का कार्य धीमी गति से होने से जाम लग रहा है। ज्यादा परेशानी सुबह-शाम सिडकुल में आने-जाने वाले कर्मचारियों को उठानी पड़ती है। उधर लोक निर्माण विभाग के एई का कहना है कि संबंधित निर्माण एजेंसी को काम में तेजी लाने के आदेश जारी किए हैं।
सिडकुल-बहादराबाद फोरलेन सड़क 6.67 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। हाईवे पर बाहरी राज्यों एवं सिडकुल से माल लेकर प्रतिदिन हजारों भारी वाहन आवागमन करते हैं। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजकुमार ने कहा कि बहादराबाद-सिडकुल फोरलेन में मरम्मत कराई जा रही है। कुछ स्थानों पर पहले पैचवर्क करा दिया गया है। सलेमपुर चौक के पास धंसी पुलिया के निर्माण जल्द कराने के आदेश दिए हैं। स्थानीय व्यापारी संजय कुमार, विशाल कुमार, सुबोध कुमार, मनोज कुमार, महिपाल सिंह आदि का कहना है कि पुलिया धंसने के कारण बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं।
संपर्क सूत्र,9897145867
Comments
Post a Comment