सिडकुल पुलिस ने पकड़ा स्मैक के साथ महिला को!
थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार!
चाकू के साथ अपराधी गिरिफ्तार
स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
अवैध स्मैक एंव आपराधिक व्यक्तियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व में कर्मचारीगणों की टीमें गठित की गयी । गठित टीमों द्वारा निम्नांकित कार्यवाही की गयी । 15 दिनांक 06-03-2022 को गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्ता सोनिया देवी पत्नी पिंकू उर्फ राजा निवासी रावली महदूद जनपद हरिद्वार को सम्राट मार्केट से शिव मन्दिर शिव मन्दिर की गली से 04.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरप्तार किया गया । अभियुक्ता सोनिया उपरोक्त के विरूद्ध थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०- 134/2022 धारा 8/21 एन ० डी ० पी ० एस ० एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।दिनांक 06-3-2022 को गठित टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान अभियुक्त नाजिम पुत्र मुन्ने निवासी कस्बा व थाना खुदागंज जिला शाहजहांपुर हाल कवूल बस्ती रोशनाबाद नवोदय नगर से रोशनाबाद जाने वाले रास्ते पर एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरप्तार किया गया । अभियुक्त नाजिम उपरोक्त के विरूद्ध थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०-135 / 2022 धारा 25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
थाना सिडकुल पुलिस टीम में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह थाना एवम् बारू सिंह चौहान महिला कांस्टेबल रश्मि कांस्टेबल विक्रम व जितेन्द्र सिंह शामिल रहे!
समाचारों व विज्ञापन हेतु संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड 9897145867
Comments
Post a Comment