महिलाओं के लिए कौन बन गया वरदान?

 



हरिद्वार!


स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!

नारी ही मानव जीवन का आधार है साथ ही समर्पण , सहनशीलता की प्रतिमूर्ति भी है नारी शक्ति ही प्रकृति है नारी उपेक्षा की पात्र नहीं अपितु सदैव निस्वार्थ प्रेम का पर्याय है जो अपने पति सत्यवान के प्राणों को यमराज के हांथों से वापस लाई 




वह नहीं यदि इलाज या उपचार के अभाव में दर दर भटकने को मजबूर हो तो यह मानव जाति के लिए बेहद शर्मनाक विषय है !



हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य एवम् स्वालंबी बनाने हेतु ग्रामीण आंचलों में सक्रियता से घर घर  संपर्क किया जा है ताकि नारी शक्ति अपने को अबला या कमजोर न समझे फाउंडेशन की अध्यक्ष राहुल जी व सचिव ममता सिंह ने वर्तमान में महिलाओं की स्थिति को देखते यह दूर दर्शी कदम उठाया ताकि हर महिला स्वास्थ्य को लेकर खुद परेशान महसूस ना करे जैसा कि प्राचीन ग्रंथों में कहा भी गया है कि पहला सुख निरोगी काया मनुष्य का जीवन अनमोल है जिसे खो देने पर दुबारा पा लेना असम्भव है  आज हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन ट्रस्ट मानव जीवन के कल्याण के लिए संपर्क कर सभी महिलाओं को जागरूक करने का कार्य कर रहा है! 



आज हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन के माध्यम से ग्राम गाड़ोवाली बहादरपुर हरिद्वार मैं एक लड़की की शादी में ₹11000 का अनुदान दिया गया!



समाचार व विज्ञापन हेतु संपर्क करें=9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!