Posts

Showing posts from October, 2022

विकास कार्यों में नवोदय नगर का प्रमुख स्थान रहेगा! राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका! शिवालिक नगर हरीद्वार !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! छठ पूजा महा पर्व पर सूर्यास्त के समय गली नंबर 07 , शिवालिक गंगा बिहार में सैकड़ों महिलाओं ने अपने बच्चों की दीर्घायु के लिए पूजा अर्चना की एवम् भगवान सूर्य से प्रार्थना की  वे सभी बच्चों को सुखी रखें और  रक्षा करें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया राजीव शर्मा ने कहा कि नवोदय नगर की जनता का अशीम स्नेह मुझे हमेशा से प्राप्त होता रहा है! विज्ञापन   नगर पालिका द्वारा किए गए विकास कार्यों में नवोदय नगर का प्रमुख स्थान है बिना किसी पक्ष पात के सभी जगह नालियां और सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है आगे यह कार्य जारी रहेगा ,राजीव शर्मा ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए मैंने एक विशेष टीम का गठन किया है जिसमें वरिष्ठ समाज सेवी अवनीश मिश्रा, दीपक नौटियाल, महावीर गुसाईं, अशोक शर्मा, आदि और भी लोग विकास कार्यों के लिए स्थान चिन्हित करेंगे ,राजीव शर्मा ने कहा कि आप सभी के सहयोग के बिना मैं अधूरा हूं आप सभी के सहयोग से ही नगर पालि...

प्रशासन की आंखों के सामने निरंतर खनन का अवैध कारोबार जारी !

Image
  हरीद्वार के जिम्मेदार मौन खनन माफियओं की बल्ले बल्ले लेकिन शिवालिक गंगा बिहार नवोदय नगर में एक झोलाछाप डॉक्टर कर रहा है डेंगू का इलाज क्यों ? विज्ञापन नवोदय नगर वार्ड नंबर तेरह के शिवालिक गंगा बिहार में बिना कोई बोर्ड लगाए एक डाक्टर बेखौफ होकर डेंगू का इलाज कर रहा है जो कि बुद्धिजीवियों में चर्चा का विषय बना हुआ है सोचने वाली बात तो यह है कि उस झोला छाप डाक्टर ने किसी भी तरह का कोई भी बोर्ड नहीं लगा रखा है , उसका क्या नाम है वह कहां का रहने वाला है यह बात तो पुलिस भी तभी बता सकती है जब पुलिस वैरीफिकेशन हुआ हो वरना पुलिस को भी निरोत्तर होना स्वाभाविक है तो फिर सोचिए यदि किसी मरीज की जान चली जाए कितना कठिन विषय होगा आरोपी को तलाश करना ? इसकी वजह यह है कि प्रशानिक व्यवस्थाएं काफी हद तक सही तो हैं परन्तु जिम्मेदारियों के निर्वहन से जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी बचना चाहते हैं लेकिन जब इस लापरवाही के परिणाम सामने आते हैं तो फिर मृतकों के परिजनों को अनुदान एवम् सत्वना दिलाने के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं बचता जिसके एक नहीं कई उदाहरण सामने हैं जैसे नवोदय नगर की नदी से धारा प्रवाह होने वाल...

अगले वर्ष अवश्य पूरी होगी छठ पूजा घाट के निर्माण की मांग! राजीव शर्मा (अध्यक्ष नगर पालिका) हरीद्वार!

Image
  (विधायक आदेश चौहान एवम् राजीव शर्मा दिखे नए अंदाज में) स. संपादक शिवाकांत पाठक! गौरतलब है कि विश्व भोजपुरी सम्मेलन एवं पूर्वांचल जनजागृति समिति की ओर छठ पूजा की शुरुआत करते हुए नहाय खाय पर विष्णु लोक कालोनी से लेकर हरकी पौड़ी तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में बड़ी संख्या में पूर्वांचल की महिलाओं ने कलश के साथ भाग लिया । छठी मैया के गीतों के साथ शोभायात्रा में शामिल महिलाएं आकर्षण का केंद्र रही । संस्था अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों की रहने वाली महिलाएं विष्णु लोक कालोनी में एकत्र हुई । विष्णु लोक कालोनी से बिल्केश्वर तक वाहन से और बिल्केश्वर से हरकी पौड़ी तक पैदल शोभायात्रा में शामिल हुई । हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के बाद छठ व्रतियों ने कद्दू भात का प्रसाद कर व्रत का श्रीगणेश किया । विज्ञापन  इसके पूर्व विष्णु लोक कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में हवन पूजन के साथ संस्था के लोगों ने विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि छठ पूजा पूर्वांचल का प्रमुख त्यौहार है और हरिद्वार में रहने वाले पूर्वांचल के...

प्रभा शंकर मिश्रा ने शुरू किया ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! (शराब माफियाओं एवम् तस्करों में मचा हड़कंप) जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा द्वारा हरीद्वार का चार्ज पुन: संभालते ही कच्ची शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है उनकी  अगुवाई में टीमें लगातार छापामारी में जुटी है .  बहादराबाद और लक्सर क्षेत्र में खेतों में अभियान चलाकर कई शराब की भट्ठियां ध्वस्त करते हुए कई हजार कुंतल लहन नष्ट किया गया , हालांकि इस दौरान कोई तस्कर टीम के हत्थे नहीं चढ़ सका क्यों कि गाड़ी की आवाज की भनक लगते ही तस्कर भाग जाते हैं. जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि बहादराबाद क्षेत्र के अहमदपुर ग्रंट के खेतों में कई शराब की भट्ठियां नष्ट की गई . कई हजार कुंतल लहन भी नष्ट किया गया है . बताया कि कोई भी आरोपी पकड़ में नहीं आ सका , खेतों का फायदा उठाकर  आरोपी टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए . जिसकी तलाश की जा रही है . लक्सर क्षेत्र में भी कार्रवाई करते हुए कई भट्ठियां तोड़ी गई है और मौके पर मिले लहन को भी नष्ट किया गया है ! विज्ञापन समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867

त्रिफला चूर्ण के सेवन से रहिए स्वस्थ! डॉ नीरज सैनी!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! आयुर्वेद में त्रिफला चूर्ण को शरीर के लिए बहुत ही गुणकारी माना गया है. आमतौर पर लोग त्रिफला को कब्ज निवारक के रूप में ही जानते हैं. लेकिन इसके अलावा भी इसका सेवन करने के कई फायदे हैं. यदि आपको किसी भी प्रकार की पेट संबंधी समस्या है तो आपके लिए त्रिफला चूर्ण का सेवन बहुत ही गुणकारी रहेगा. पेट के अलावा भी इसे खाने से कई रोगों में राहत मिलती है. चिकित्सकों की यह भी सलाह होती है कि त्रिफला का सेवन बिना चिकित्सीय परामर्श के नहीं करना चाहिए. कई बार त्रिफला की अधिक मात्रा नुकसान भी दे सकती है. आगे पढ़िए त्रिफला का सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से. कमजोरी दूर करें शारीरिक दुर्बल व्यक्ति के लिए त्रिफला का सेवन रामबाण साबित होता है. इसके सेवन करने वाली व्यक्ति की याद्दाश्त भी अन्य लोगों के मुकाबले तेज होती है. इसका सेवन करने से दुर्बलता कम होती है. दुर्बलता को कम करने के लिए त्रिफला को हरड़, बहेड़ा, आंवला, घी और शक्कर को मिलाकर खाना चाहिए. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए त्रिफला चूर्ण का सेवन मानव शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देता है. यदि आपके शरीर मे...

हल्‍दी युक्त दूध शरीर में रक्त शुद्धिकरण के साथ रक्त परिसंचरण को मजबूत बनाता है! डॉ नीरज सैनी!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! दूध जहां कैल्शियम से भरपूर होता है वहीं दूसरी तरफ हल्‍दी में एंटीबायोटिक होता है दोनों ही आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। और अगर दोनों को एक साथ मिला लिया जाये तो इनके लाभ दोगुना हो जायेगें। आइए हल्‍दी वाले दूध के ऐसे फायदों को जानकर आप इसे पीने से खुद को रोक नहीं पायेगें  *सांस संबंधी समस्‍याओं में लाभकारी* हल्दी में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते है, इसलिए इसे गर्म दूध के साथ लेने से दमा, ब्रोंकाइटिस, फेफड़ों में कफ और साइनस जैसी समस्याओं में आराम होता है।यह मसाला आपके शरीर में गरमाहट लाता है और फेफड़े तथा साइनस में जकड़न से तुरन्त राहत मिलती है।साथ ही यह बैक्टीरियल/वायरल संक्रमणों से लड़ने में मदद करता है। *मोटापा कम करें* हल्दी वाले दूध को पीने से शरीर में जमी अतिरिक्त चर्बी घटती है। इसमें मौजूद कैल्शियम और मिनिरल और अन्‍य पोषक तत्व वजन घटाने में मदगार होते है। *हडि्डयों को मजबूत बनाये* दूध में कैल्शियम और हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट की मौजूदगी के कारण हल्दी वाला दूध पीने से हडि्डयां मजबूत होती है और साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़...

लोगों की मौत का कारण बनी कच्ची शराब के ठिकानों को समूल नष्ट करेंगे! प्रभा शंकर मिश्रा !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट मुकेश राणा,,, याद होगा कि पथरी में जहरीली शराब के सेवन से नौ लोगों की मौत हो जाने पर प्रशासन शख्त हुआ व उस समय मृतकों के परिजनों को अनुदान राशि भी दी गई साथ ही जिला आबकारी अधिकारी को स्थानांतरित कर दिया गया था ! समस्या के विकल्प के रूप में प्रभा शंकर मिश्रा डिप्टी कमिश्नर आबकारी विभाग देहरादून को जनपद हरिद्वार का कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए ! प्रभा शंकर मिश्रा दूरगामी सोच के कारण अवैध शराब कारोबारियों के लिए मुसीबत बन जाते हैं और कुछ इस प्रकार ही उन्होंने किया भी ! हरिद्वार की कमान संभालने के बाद श्री मिश्रा ने एक अभियान के तहत कच्ची शराब के ठिकानों पर तावड़ तोड़ कार्यवाही करना शुरू कर दिया जिससे जनपद हरिद्वार में अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया!, आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्र के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने पथरी थाना क्षेत्र के सहदेव पुर गांव के जंगलों में छापेमारी करते हुए कच्ची शराब बनाने वाले कई हजार लीटर लहन को नष्ट कर दिया । वही जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्र ने बताया थाना पथरी क्ष...

दोनाली बंदूक से फायर कर सोशल मीडिया में किया वायरल गिरफ्तार! थाना सिडकुल हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! (चोर भी पुलिस की हिरासत में) थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त संन्दिग्ध व्यक्तियों के विरुद्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 27.04.2022 की रात्रि को अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर निम्नलिखित मुकदमे पंजीकृत किये गये 1- कानि 0 1508 गोपीचन्द द्वारा थाना हाजा पर सूचना दी गयी कि अभियुक्त आजाद गोस्वामी उर्फ तन्नू पुत्र नामातृभ निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार द्वारा दो नाली बन्दूक से फायर कर उसका विडीयो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रशारित किया जा रहा है , जिससे समाज मे भय का माहौल बनाया जा रहा है । जिसके सम्बन्ध में थान हाजा पर मु 0 अ 0 स0- 570/2022 धारा 3/25/30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष महोदय के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया अभियुक्तगणो के गिरफ्तारी हेतु दविस दी जा रही है । 2- दिनांक 27-10-2022 की रात्री को गस्त के दौरान पुलिस टीम को इन्द्रलोक कालोनी पानी की टंकी के पास से चोरी की योजना बनाते हुए चोरो की टोली के सदस्य 1- रोहित पुत्र तेजपाल न...

रानीपुर झाल विदेशी मदिरा की दुकान पर ओवर रेटिंग!

Image
  देहरादून संवाददाता! रानीपुर झाल हरीद्वार में विदेशी मदिरा की दुकान पर बेखौफ होकर ओवर रेटिंग करने का मामला प्रकाश में आया है  जिसमें पता चला है कि यह ओवर रेटिंग काफी समय से जारी है साथ ही हाईवे रोड के किनारे शराब ठेके का होना माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी धज्जियां उड़ती दिख रही है प्रशासन मूक दर्शक बन कर सबकुछ देखने के बाद भी अनजान नजर आ रहा जिससे तमाम सवाल जनता के सामने खड़े हो रहे क्या जिम्मेदार अधिकारियों को ओवर रेटिंग के बारे में कुछ नहीं मालूम ?

दीपावली के पावन त्योहार पर भ्रामक जुएं की परंपरा की भेंट चढ़ गई एक सुहागिन! हरिद्वार!

Image
  आखिर इसका दोषी कौन है समाज या फिर प्रशासन ??? संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार जिले में एक महिला ने तब आत्महत्या कर ली जब उसका पति पहले दीपावली की रात को जुए में डेढ़ लाख रुपये हार गया और उसके बाद उसने अपनी पत्नी के गहने भी गिरवी रख दिये। गहने गिरवी रखने के बाद जब पति गहने वापस नहीं कर पाया तो पत्नी ने गुस्से में आत्महत्या कर ली  हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र में सिडकुल की आईटीसी कंपनी में नौकरी करने वाले राजेंद्र की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। बताया जा रहा है कि राजेंद्र को जुआ खेलने की लत थी और इस लत के कारण वह दीपावली की रात को डेढ़ लाख रुपये हार गया। डेढ़ लाख न दे पाने के कारण उसने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख दिये। जिस कारण दोनों पति- पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। गुरुवार को पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। बताया जा रहा है कि राजेंद्र अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया तहसील के बैरसिया गांव का रहने वाला था। दिन भर नौकरी करने के बाद वह चायनीज फास्ट फूड का ठेला भी लगाता था। जिसमें उसकी पत्नी प्रभा उसकी पूरी मदद भी करती थी। लेकिन उसके अंदर जुआ...

गुसाईं बुटीक एवम् क्लॉथ हाउस नवोदय नगर में आपका स्वागत है! महावीर गुसाईं (अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज)

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक!  जो हर पल सभी की आवाज पर बिना किसी परवाह कर जनसेवा के लिए तत्पर रहता हो वह भी बिना किसी स्वार्थ के तो क्या आप सभी का फर्ज यह नहीं बनता कि आप लोग उसके व्यापारिक प्रतिष्ठान में जाकर सहभागिता सुनिश्चित कर उसका सहयोग करें ? आपका फर्ज बनता है सच तो यही है चाहे जल आपदा हो या प्राकृतिक संकट हो महावीर गुसाईं हर पल आपके साथ खड़े होकर समस्या के समाधान के लिए प्रयास करते हैं तो फिर आओ आज हम सभी लोग हर ऐसे व्यक्ति के प्रतिष्ठान में जाकर उसकी सहायता करेगे यह प्रतिज्ञा करले ताकि औसरवादी लोगों को सबक मिल सके! समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867

गरीबों के लिए भी सस्ते दामों पर मकान उपलब्ध कौन कराता है पढ़िए ! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! सचिन त्यागी से हुई एक भेंट के दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सस्ते मकान जिन्हें हर व्यक्ति खरीद सकता वे हम बना कर देते हैं , श्री त्यागी ने कहा कि कोई भी गरीब बेसहारा व्यक्ति हो तो उसे विशेष रूप से बहुत कम पैसों में हम उन्हें भी मकान देते हैं साथ ही कोई भी धार्मिक आयोजन हो इस पुण्य कार्य के लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं और सभी को रहना चाहिए क्यों कि मानव का जन्म बार बार नहीं मिलता , और मानव का कर्तव्य है बेसहारा लोगों की मदद करना क्यों कि मानव इस श्रष्टि में ईश्वर का दिया हुआ विशेष उपहार है!  श्री त्यागी ने कहा कि आपको कविता की वे पंक्तियां याद होगी ,,, वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे,, यह वास्तव में सच ,, हरिद्वार के बाला जी मंदिर के लिए ईश्वर ने हमको जो भी प्रेरणा दी हमने सहयोग किया ,, क्यों कि जो हमारे साथ जाना है वह हम सभी एकत्रित नहीं कर पाते, जो यहीं रहना है वह हम और आप रात दिन इकठ्ठा करते हैं जबकि सत्कर्म ही हमारी पूंजी होती है! श्री त्यागी जी के ऐसे अध्यात्मिक विचार सुनकर मैं स्तब्ध रह गया ,, सच है ईश्वर उसी को संपन्न ,सुखी बनाता है जो ...

डी पी एस लेकर आया है आपके सपनों का घर ! हरीद्वार !

Image
  हरिद्वार ग्रीन रोशनाबाद में डी पी एस रियल एस्टेट लेकर आया है पूरी तरह सुरक्षित , सभी सुविधाओं से लैस फ्लेट वन रूम, टू रूम , पानी लाइट, पार्क स्कूल , मंदिर आदि सभी सुविधाओं से लैस पूरी तरह सुरक्षित कालौनी हरीद्वार ग्रीन में आप सभी बनाए अपना सुरक्षित आशियाना  ! समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक,,9897145867