Posts

Showing posts from March, 2022

मां की वंदना💐💐💐🙏🙏🙏🙏

Image
  हे जग जननी तुम्हे नमन है, हे जग जननी तुम्हे नमन है!! तुम सारे जग की माता हो श्रद्धा सुमन तुम्हे अर्पण है! हे जग जननी तुम्हे नमन है!! पुरुषों में हो शक्ति स्वरूपा , हर नारी में मां हो! उमा रमा ब्रह्माणी तुम हो, साहस की प्रतिमा हो!! राधा और मीरा भी तुम हो, तुम ही ब्रजबाला हो! ग्रहलक्ष्मी का रूप तुम्हीं हो, तुम ही मां ज्वाला हो!! तुम्हे देखता उसी रूप में जैसा जिसका मन है! हे जग जननी तुम्हे नमन है!! मां बनकर ममता रूपी सरिता तुम ही बन जाती! उंगली थाम तुम्हीं बच्चो को मां चलना सिखलाती !! दया दृष्टि थोड़ी सी कर दो अर्पण तन मन धन है! हे जग जननी तुम्हे नमन है, हे जग जननी तुम्हे नमन है!! नवरात्रि के अवसर पर मां के चरणों में समर्पित रचना 👇 स. संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार संपर्क सूत्र=9897145867

रंगदारी मांगने वाले को सिडकुल पुलिस ने किया गिरफ्तार! सिडकुल हरिद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!   (लगातार अपराध नियंत्रण के लिए सिडकुल पुलिस नंबर वन) हरिद्वार की सिडकुल थाना पुलिस ने फैक्ट्री मालिक रंगदारी मांगने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम नितिन भाटी है, जो यूपी बुलंदशहर रहने वाला है और हाल ही में हरिद्वार के सुमन नगर में रहा है। सीओ सदर हेमेंद्र नेगी ने सिडकुल थाने में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया!। इस दौरान बताया कि दो दिन पहले कनखल निवासी अमित पंवार से फोन पर 5 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। रकम ने देने पर रंगदारी मांगने वाले बदमाश ने जान से मारने की धमकी भी दी। दिल्ली के नामी बदमाश नीरज बवाना के नाम से रंगदारी मांगी गई। पीड़ित की शिकायत पुलिस ने इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गुरुवार को पुलिस को इस केस में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सीओ सदर हेमेंद्र नेगी ने बताया कि आरोपी ने चोरी के मोबाइल से फ़ोन कर रंगदारी मांगी थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और इसे गिरफ्तार कर लिया गया माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा जाएगा वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एव...

25 जिलों में एक साथ नौकरी करती रही थी एक शिक्षिका! रिपोर्ट मुकेश राणा!

Image
  (अंधेर गर्दी के चलते सैलरी भी 25 जिलों से मिलती रही) स. संपादक शिवाकांत पाठक! (हैरतअंगेज खबर) अमेठी. नौकरी के लिए लोगों को कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं लेकिन इसके बाद भी नौकरी नहीं मिल पाती। वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं जो एक साथ कई जगह काम कर मोटी रकम कमाते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में ऐसा ही एक अजीब मामला सामने आया था। यहां एक शिक्षिका पर एक साथ कई जिलों में नौकरी करने का आरोप था। मामले के खुलासे के बाद बीएसए द्वारा नोटिस जारी कर शिक्षिका को तलब किया था!   मैनपुरी जिले के हसनपुर निवासी शिक्षिका अनामिका शुक्ला अमेठी वर्तमान में अमेठी के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तैनात थी यहां अनामिक शुक्ला विज्ञान विषय पढ़ाती थी। इन पर आरोप था कि ये एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि 25 अलग-अलग जिलों में पढ़ाती हैं शिक्षिका ने नवंबर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अमेठी में पूर्ण कालिक विज्ञान शिक्षिका के पद पर ज्वाइनिंग की थी। इस अवधि में शिक्षिका नियमित कॉलेज आती थी। शिक्षिका को छह महीने का वेतन भी जारी किया गया है। इधर बीच फर्जीवाड़े का भेद खुलने के बाद बीएसए ने पत्र जारी कर एक हफ़्ते के भीतर शि...

आमंत्रण🙏🙏🙏🙏

Image
  नवोदय नगर टिहरी विस्थापित मेन रोड बटरफ्लाई  स्कूल के पीछे   नौटियाल क्लासेज  का शुभारंभ समारोह नवरात्रि के प्रथम दिवस नव वर्ष की पावन वेला पर संपन्न होने जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि शिवालिक नगर ,नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा  उपस्थित रहेंगे आप सभी से अनुरोध है कि समय से पधार कर हमें कृतार्थ करें ! भवदीय दीपक नौटियाल समाज सेवी नवोदय नगर हरीद्वार उत्तराखंड Dear friends, NAUTIYAL CLASSES is shifting to a new prime location, main road, Navodaya Nagar, opposite Butterfly school. You are cordially invited to the occasion.  Also NAUTIYAL CLASSES require Experienced teachers in all subjects. Those who can give 2 - 3 hours daily between 2:30 to 7:30 pm may contact ASAP. Remuneration will be  minimum 4K-7K for high school and 9K-14K for intermediate classes per hour. Deepak Nautiyal 7248237026 7830293751 समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक=9897145867

सुशील कुमार एडवोकेट बने अध्यक्ष सभी का किया आभार व्यक्त!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! जिला बार संघ हरीद्वार वर्ष 2022 में नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनावी घमासान में सीनियर एडवोकेट सुशील कुमार जी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया श्री सुशील कुमार जी पहले भी अध्यक्ष पद पर कार्यरत रह चुके हैं वे एक निष्पक्ष, व्यवहारिक व मिलनसार अधिवक्ताओं में गिने जाते हैं साथ ही उम्र के साथ उनके अपार अनुभव व दूरदर्शिता के लिए उनका अपना एक अलग ही अस्तित्व है उनकी जीत सभी के हितों की रक्षा के लिए साबित होगी ! श्री सुशील कुमार जी ने कहा कि हर समय किसी भी तरह की समस्या का समाधान करने के लिए हम तत्पर रहेंगे साथ ही उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का ह्रदय से आभार व्यक्त किया ! जिला बार संघ हरिद्वार की नई कमेटी को हार्दिक बधाई सुभकामनाये। (अध्यक्ष- सुशील कुमार जी) सचिव- नागेंद्र सक्सेना जी उपाध्यक्ष - एम पी एस गिल जी सह सचिव संजय चौहान जी पुस्तकालय अध्यक्ष- सौरभ चौहान जी कोषाध्यक्ष- रुचि अरोड़ा जी*  आय व्यय सागर जी कार्यकारणी सदस्य 1 राज लक्ष्मी जी 2 हिमांक गुप्ता जी 3 राकेश चौहान 4 अमित कश्यप जी 5 सचिन चौहान 6 आयुष जी समाचारों व विज्ञापन हेतु संपर्क करें संपादक शिवाकांत...

झपट्टामार गिरोह की सक्रियता के पीछे का सच क्या है? हरीद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड ब्यूरो!

Image
  (सुरक्षा कवच को भेदने का दुस्साहस करने वाले कौन हैं ये लोग) अभी अभी ताजा खबर मिली कि वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त के उत्तराखंड ब्यूरो चीफ मुकेश राणा  जिनका मोबाइल नंबर 9368922217 है   प्रतिदिन की तरह शाम को इवनिंग वॉक पर निकले थे वे अपने घर विष्णु लोक कालौनी से फाउंड्री गेट की ओर जा रहे थे तभी सक्रिय झपट्टा मारकर बाइक सवार युवकों ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की समय करीब 7.45 pm रहा होगा लेकिन मोबाइल फिसलने से वह नीचे जा गिरा व बाइक सवार आगे स्पीड से बढ़ गए  व मोबाइल सलामत बच गया अब सोचने की बात है कि यह सक्रिय गिरोह का शरण दाता कौन है जो कि शाम होते ही मोबाइल पर अटैक करना प्रारंभ कर देता है हमारी नई पीढ़ी के युवा लोग इस तरह के गैर कानूनी कार्यों को अंजाम क्यों दे रहे हैं व किसके संरक्षण में यह कार्य वर्षों से फल फूल रहा है यह एक बेहद बड़ा सवाल आम जन मानस के सामने निरोत्तर है परन्तु जवाब कौन देगा ? कौन  बचाएगा  युवा पीढ़ी को इस दल दल से? यह सच है कि समाज म...

गुस्साए क्रूर पशु ने ली किसान की जान! हमीरपुर उत्तर प्रदेश! रिपोर्ट लालाबाबू सिंह!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हिंसक नीलगाय ने एक किसान को मार डाला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नीलगाय के हमले का जो वीडियो सामने आया है वो काफी भयावह है. उसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि नील गाय उस किसान पर तब तक हमला करती रहती है जब तक उसकी जान नहीं निकल जाती.  यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. सुमेरपुर में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने घास लेने गए किसान पर हिंसक हो चुकी एक नीलगाय ने बुरी तरह हमला कर दिया और कुचल कर उसे मार डाला. वायरल वीडियो में जंगली और हिंसक नीलगाय 60 वर्षीय वृद्ध किसान को बार बार कुचल रही है. इस दौरान लोग शोर मचाकर उस भगाने का प्रयास भी कर रहे थे, मगर वो सफल नहीं हुए. कुछ लोगों ने नील गाय की ओर पत्थर भी फेंके ताकि वो डरकर वहां से भाग जाए और किसान की जान बचाए,, मगर  सारी कोशिशें विफल साबित हुई.   मृतक किसान का नाम राम आसरे प्रजापति है, जिसकी नीलगाय के हमले में जान चली गई. नीलगाय ने किसान पर उस समय हमला किया जब वो अपने खेत से चारा ले कर घर आ रहे थे. किसान की मौत के बाद भाज...

यदि आप जीना चाहते हैं 150 वर्ष तक तो पढ़िए उपाय! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  याबद जीवेत सुखम जीवेत,,,,  जल, वायु और अन्न से ही शरीर बनता और बिगड़ता है। जल ही जीवन है। जल का अलग-अलग तरह से सेवन करने से सभी तरह के रोग में लाभ मिलता है। जल योग न केवल उच्च रक्तचाप, कब्ज, गैस आदि बीमारियों से मुक्ति दिलाता है, बल्कि यह हमारी हड्डियों, मस्तिष्क और हृदय को मजबूत बनाने में भी खास भूमिका निभाता है।  जल को पीतल या कांच के गिलास में ही पीना चाहिए। बहुत से रोगों में किसी रंग की बोतल में रखे जल को पीने की डॉक्टर सलाह देते हैं इसलिए रंगीन बोतलों में रखा जल न पीएं। यह आपके स्वास्थय को बिगाड़ देता है। कब्ज पैदा कर देता है। जल न कम पीएं और न ही अत्यधिक। कहीं का भी जल न पीएं। जल हमेशा बैठकर ही पीएं। जल शुद्ध होना चाहिए। अशुद्ध जल से लिवर और गुर्दों का रोग हो जाता है। यदि उक्त दोनों में जरा भी इंफेक्शन है तो इसका असर दिल पर भी पड़ता है। लगभग 70 प्रतिशत रोग जल की अशुद्धता से ही होते हैं। जल पीते वक्त सावधानी रखेंगे तो भोजन और प्राण में इसका भरपूर लाभ मिलेगा। अत्यधिक जानकारी के लिए संपर्क करें, वॉट्सएप नंबर 9897145867

अवैध खनन पर हरीद्वार प्रशासन की बड़ी कार्यवाही ! हरीद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! (जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय  ने अवैध खनन के खिलाफ की सर्जिकल स्ट्राइक)  जनपद के लक्सर क्षेत्र में शासन स्तर से स्वीकृत अल्प अवधि के निजी खनन अनुज्ञाओ से लगातार मिल रही अवैध खनन की सूचनाओ के संदर्भ में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा आज राजस्व एवं खनन विभाग को कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये। जिलाधिकारी से प्राप्त कड़े निर्देशो के क्रम में आज हरिद्वार जनपद के तहसील लक्सर में संचालित अल्प अवधि की अनुज्ञाओ (अर्जुन रावत, नरेंद्र सिंह, ऐ0 एम0 कंस्ट्रक्शन, निपेन्द्र सिंह व गुरु कृपा) पर औचक छापेमारी की।  उपजिलाधिकारी लक्सर (श्री वैभव गुप्ता), राजस्व एवं खान अधिकारी  (श्री रवि नेगी) के संयुक्त दल द्वारा प्राप्त शिकायतो के दृष्टिगत कड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में संचालित नरेंद्र सिंह के अनुज्ञा क्षेत्र से बाहर संचालित 02 पोकलैंड मशीनों को तत्काल प्रभाव से मोके पर ही सीज किया गया, तथा अनिमितता पाए जाने पर अर्थदंड वसूलने की संस्तुति आख्या भी जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जा रही है।  अन्य अनुज्ञाओ ए0एम0 कंस्ट्रक्शन में भी अनिमितता/ ...

चोर सिपाही केवल खेल ही नहीं सच में जीत गई सिडकुल पुलिस! सिडकुल हरिद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा!

Image
 खास खबर स. संपादक शिवाकांत पाठक! निसंदेह थाना सिडकुल में इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल के कुशल नेतृत्व में सिडकुल पुलिस के जवानों ने अपराध को कम करने हेतु जो तत्परता दिखाई है वह सराहना के लायक है क्योंकि हर अपराध चाहे छोटा हो या बड़ा उसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए मुकदमा दर्ज कर दोषी लोगों की गिरफ्तारी  इस बात का प्रमाण है कि पुलिस अपने उन कर्तव्यों का निर्वाह फली भांति कर रही है जिनके उन्होंने कसम खाई थी सच तो यही है कि अपराध की रोकथाम के लिए यह जरूरी होता है कि हर अपराध को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मुकदमा दर्ज कर अपराधी को पकड़ना क्योंकि ज्यादातर छोटे अपराधों की अनदेखी बड़े अपराधों को जन्म देती है !  किरन नेगी पुत्री हरीश नेगी निवासी ग्राम दिकवाल गांव थाना श्रीनगर हाल " निवासी शक्ति नगर पथरी पावर हाउस की लिखित तहरीर के अधार पर दो अज्ञात मोटर साईकिल सवार अभियुक्तों के विरूद्ध वादी का मोबाईल झपट्टा मारकर छीन कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०-203 / 2022 धारा 356/379/411/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।  पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही : उपरोक्त घटना की गम...

गरीबों के मसीहा बन गए ऋषीलाल जी जानते हैं क्यों ?

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! ऋषिलाल एंड संस मोहल्ला पाव धोइ ज्वालापुर के संस्थापक (एम डी) ऋषिलाल जी के द्वारा लॉक डाउन के समय भूख से बिलखती जनता को राशन किट, कपड़े , आदि बांटने का मानवीय कार्य किया गया था , विवेक ने बताया कि एक बार लॉक डाउन के समय मैं बहुत परेशान था भूख के कारण परिवार का बुरा हाल था वैसे अचानक ऋषिलाल जी ने घर जाते हुए देखा तो मेरा हाल जानने के बाद  तुरंत ही उन्होंने हमको राशन उपलब्ध कराया मैं सदैव उनका ऋणी रहूंगा ,,ऋषिलाल जी एक धार्मिक प्रवृति के उदारवादी व्यक्ति हैं सदैव  समाज सेवा के लिए समर्पित रहने के कारण जनता में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे! परिणाम स्वरूप  नीलखुदाना वार्ड नंबर 49 की आम जनता ने पत्रकार से रूबरू होकर बताया कि हम आगामी निकाय चुनाव में रिशिलाल जी को पार्षद के रूप में देखना चाहते हैं ! सोचने वाली बात यह है कि आज जनता खुद अपना नेता पहले से सुनिश्चित करने का विवेक रखती है! लेकिन यह सच है कि जानता जिसे चाहती है वह इस वर्तमान समय में गिरती मानवता को देखते हुए कुछ खास ही होगा जिसकी जीत जनता ने पहले से सुनिश्चित कर दी ! समाचारों ...

रजत जयंती समारोह में शामिल हुए महामहिम राष्ट्रपति! हरिद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा!

Image
  (👉छायाकार अभिषेक कुमार तहसील संवाददाता) राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने रविवार को हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने दिव्य प्रेम सेवा मिशन को संकल्प  और सेवा की भावना के साथ मानव कल्याण हेतु संवेदनशीलता से कार्य करने वाली संस्था बताते हुए कहा कि आज से 25 वर्ष पूर्व इस संस्था को एक छोटे बीज के रूप में बोने में उनकी भी भूमिका रही है, जो आज बड़ा वृक्ष बन गई है। राष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखण्ड की पवित्र धरती आध्यात्म् के साथ ही शांति एवं ज्ञान की भूमि रही हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ के साथ हरिद्वार व हर द्वार भगवान विष्णु एवं शिव की प्राप्ति के द्वार हैं। पतित पावनी जीवन दायिनी गंगा भी इसकी साक्षी है। उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार राज्य सभा के संसद बने तब भी तथा राष्ट्रपति बनने के बाद भी उनकी पहली यात्रा उत्तराखण्ड की रही। उन्होंने कहा कि पवित्र गंगा के तट पर स्थापित यह मिशन मानव सेवा के लिए समर्पित हैं। संस्था द्वारा कुष्ठ रोगियों की समर्पित भाव से की जा रही सेवा सराहनीय है। राष्ट्रपति ने कहा कि स्वतंत्रता ...

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने किया आभार व्यक्त,!भगवानपुर। रिपोर्ट मुकेश राणा

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक  कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने आभार प्रकट कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र की जनता का आभार और धन्यवाद प्रकट किया है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि क्षेत्र की जनभावनाओं के अनुरूप विकास कराया जाएगा। क्षेत्र की जनता ने जो उन्हें तीसरी बार जिम्मेदारी सौंपी है उनका  अच्छे से निर्वहन किया जाएगा। कहा कि जो विकास कार्य पिछली बार बच गए थे उनको इस पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्र की सभी सम्मानित लोग मोजूद रहे। समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें=9897145867 वॉट्स ऐप नम्बर

धू धू कर जल उठा कबाड़ का गोदाम कार्यवाही की मांग! रिपोर्ट,मुकेश राणा!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! वार्ड नम्बर53 विष्णुलोक कॉलोनी में अलीहसन का गोदाम है जहाँ से वो कबाड़ का सामान खरीदने बेचने का कार्य करता है रात मे अचानक उनके गोदाम मे आग लग जाने के कारण तांबा पीतल, लोहा, गत्ता, प्लास्टिक आदि और भी बहुत समान था सब जल गया जिससे लाखों का माल देखते देखतेजल कर राख हो गया वही स्थानीय लोगों का कहना है अलीहसन के गोदाम के पीछे डॉक्टर फारूक निवासी अहबाब नगर का खाली प्लाट है जिसमे उपरोक्त डॉक्टर फारूक अक्सर कूड़े में आग लगाते देखे गए इसी वजह से यह भयानक हादसा हुआ ! पीड़ित का मानना है कि इसी वजह से के गोदाम में आग लगी है इसकी पूरी जिम्मेदारी डॉक्टर फारूक की है! मौके पर नजाकत शाहनवाज परवेज गुलशेर एवं स्थानीय लोग भी मौजूद थे , पीड़ित अलीहसन ने श्री मान जिलाधिकारी ए एम आपदा प्रबंधन से तत्काल जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई व पीड़ित को मुवावजा दिलाने की मांग की है ! समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें=9897145867,,9368922217