मां की वंदना💐💐💐🙏🙏🙏🙏

हे जग जननी तुम्हे नमन है, हे जग जननी तुम्हे नमन है!! तुम सारे जग की माता हो श्रद्धा सुमन तुम्हे अर्पण है! हे जग जननी तुम्हे नमन है!! पुरुषों में हो शक्ति स्वरूपा , हर नारी में मां हो! उमा रमा ब्रह्माणी तुम हो, साहस की प्रतिमा हो!! राधा और मीरा भी तुम हो, तुम ही ब्रजबाला हो! ग्रहलक्ष्मी का रूप तुम्हीं हो, तुम ही मां ज्वाला हो!! तुम्हे देखता उसी रूप में जैसा जिसका मन है! हे जग जननी तुम्हे नमन है!! मां बनकर ममता रूपी सरिता तुम ही बन जाती! उंगली थाम तुम्हीं बच्चो को मां चलना सिखलाती !! दया दृष्टि थोड़ी सी कर दो अर्पण तन मन धन है! हे जग जननी तुम्हे नमन है, हे जग जननी तुम्हे नमन है!! नवरात्रि के अवसर पर मां के चरणों में समर्पित रचना 👇 स. संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार संपर्क सूत्र=9897145867