Posts

Showing posts from September, 2022

कब तक सुनते रहेंगे समाचारों में दुख की व्यथा

Image
  कभी निर्भया कांड कभी भंडारी अंकिता /  क्यूं होती है देश में माशूमों की दर्दनाक हत्या /  कब तक सुनते रहेंगे समाचारों में दुख की ब्यथा / जागो मेरे देशवासियों मिलकर लिखेंगे दरिंदों की फांसी की कथा /  दरिंदों की मिलजुल कर लिखेंगे फांसी का इतिहास /  नां भटकेंगे कभी दरिंदे मां बहन बेटियों के आसपास /  जागो कसम खाओ नही देखेंगे बहन बेटियों का कफन  ओढ़े लिबास / आंदोलन ऐसा हो हिल जाए सरकार नहीं देखेंगे बहन बेटियों की लाश / इस देवभूमि की माटी ना करो दरिंदों मटमैला /  इन मां बहन बेटियों ने यहां अपना बचपन खेला /  इन माशूमों की निरशंस हत्या कर खुद गुनाहों में धकेला /  सोच विचार करके देखो कभी रह जाओगे खुद अकेला /  रंजीत बर्तवाल की कलम से  , समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867

नवोदय नगर की जनता की मांग गोल चौंक से अतिक्रमण हटाया जाए !! नवोदय नगर हरीद्वार !

Image
  नवोदय नगर गोल चौंक के इर्द गिर्द बढ़ता अतिक्रमण कई बार हटाने के बावजूद रक्तबीज की तरह विराट रूप लेता नजर आ रहा है जिससे जनता को जाम जैसी भारी समस्या का सामना करना पड़ता है और तो और अब कम्पनियों के ट्रक भी लाईन से सड़क के दोनों ओर खड़े होकर इस। 90 फुट रोड के लिए सुरसा साबित हो रहे  जनता में भरी आक्रोश देखने को मिल रहा है नवोदय नगर के प्रबुद्ध शाली नागरिकों ने दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा से तत्काल प्रभाव से सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने की मांग की है तथा यह भी मांग की है कि नवोदय नगर में अवैध रूप से संचालित कम्पनियों के गोदामों व मिनी कम्पनियों को भी नोटिस भेजकर प्रतिबंधित किया जाए ताकि गोदामों में आने जाने वाले वाहनों से सड़क में जाम की समस्या से निजात मिल सके !

उत्तराखंड की बेटी के घर यशस्वी युवा मुख्यमंत्री खुद पहुंचे उनका दर्द महसूस करने ! नवीन शर्मा समाज सेवी हरीद्वार ,,उत्तराखंड !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! उत्तराखंड सरकार पर कटाक्ष करने से पहले यह जरूर सोचिए कि हमारे प्रदेश की बेटी की कुर्बानी जो कि उसने अपने व उत्तराखंड के आत्म सम्मान की रक्षा के लिए दी उसे उत्तराखंड की सरकार भुलाना नहीं चाहती , हमारे युवा मुख्यमंत्री ने कहा था कि अपराधियों को वह सजा मिलेगी जी की एक नजीर होगी यानी ऐतिहासिक सजा ,, तो क्या आप को संदेह हुआ या फिर संदेह पैदा किया गया ,,या फिर आप भूल गए कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  इस हृदय विदारक दर्दनाक घटना से दुखी नहीं हैं ? कोई भी आरोप लगाने से पहले आप एक बार विचार तो करें कि मुख्य मंत्री की रगो में दौड़ने वाला लहू क्या अपने प्रदेश की आन बान शान के लिए शांत रहेगा ? नहीं आप सभी किसी भी तरह से किसी के बहकावे में न आकर अपने विवेक का इस्तेमाल करें किसी भी आंदोलन या बंद में अपनी सहभागिता दर्शा कर अपने प्रदेश की गरिमा को ठेस न पहुंचे वही कार्य करें  ,,   अफवाह ना फैलाएं,, ऐसी कोई भी टिप्पणी , मैसेज, ना करें जिससे प्रदेश की जनता को गलत संदेश पहुंचे , भड़काऊ भाषण, वादविवाद, समाचारों से बचें , अपने विवेक का इस्तेमाल करें क...

सूर्या मल्टी सोप की ओर से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ! नवोदय नगर हरीद्वार !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! सूर्या मल्टी सोप के प्रोप्राइटर अनुज सैनी ने वार्ड नंबर तेरह नवोदय नगर टिहरी विस्थापित वासियों को आदि शक्ति जगत जननी जगदम्बा के पावन त्यौहार नवरात्रि पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीं हैं  साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पर्वों  एवम्  धार्मिक त्योहारों पर विशेष रूप से आवश्यक महत्वपूर्ण सामग्री हमारी दुकान पर  बहुत ही किफायती दामों पर उपलब्ध होती है  इसके अलावा सौंदर्य प्रशाधन , बच्चो की कॉपी, किताबें, आदि स्कूल संबधी सामानों के साथ साथ मोबाइल चार्जर व अन्य उपयोगी वस्तुएं हम उचित रेट पर उपलब्ध कराते हैं हमारे यहां से खरीदी गई कोई भी वस्तु आप बाजार में पता कर सकते हैं  क्यों कि आप सभी की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु हम आपकी सेवा में तत्पर रहते हैं  श्री सैनी ने कहा कि आप सभी को सपरिवार सूर्या मल्टी सोप की ओर से माता रानी के पावन पर्व पर हम पुन: हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हैं साथ ही आशा करते हैं कि आप सभी का सहयोग सदैव की भांति हमको मिलता रहेगा ! एक बार अवश्य सेवा का मौका दें सूर्या मल्टी सोप की ओर से नवरात्रि की हार्दिक श...

मतगणना के दौरान पुलिस पर पथराव करने वाले 5 गिरफ्तार शेष की तलाश जारी ! हरिद्वार !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! रिपोर्ट मुकेश राणा,,, प्रधान पद प्रत्याशी सहित कुल आठ नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत । सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है पहचान जनपद हरिद्वार के सबसे बड़े ब्लॉक बहादराबाद में दिनांक 28 और 29 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना चली  बहादराबाद ब्लॉक की मतगणना राष्ट्रीय इण्टर कालेज रोहालकी विकासखण्ड बहादराबाद में दिनांक 28-09-2022 से प्रारम्भ हुयी  । मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु उच्चाधिकारी गणों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की डियुटी लगायी गयी थी । मतगणना स्थल भवन में व आसपास उ0नि0 समीप पाण्डे ,उ0नि0  शरद सिंह,उ0नि0 इन्दर सिंह गडिया और पीएसी आदि तैनात की गयी थी ।  मतगणना की प्रक्रिया दिनांक 28 व 29 -09-2022 की देर शाम तक चली परन्तु  मतगणना की प्रक्रिया के दौरान भगतनपुर आबिदपुर सीट से जिला पंचायत सदस्य पद एवं प्रधान पद निर्वाचन हेतू मतगणना में किसी कारणवश देरी होने पर प्रत्याशी आक्रोशित थे ।  मतगणना समाप्त होने के बाद  ग्राम भगतनपुर आबिदपुर से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी श्रीमती रशिया...

नवोदय नगर में 90 फुट रोड पर ट्रकों द्वारा अवैध पार्किंग !

Image
  रणविजय कुमार की रिपोर्ट  (भीषण जाम के स्पष्ट संकेत देते ट्रक ) नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा एस डी एम हरीद्वार के संज्ञान में लाया गया था यह अवैध पार्किंग का मामला जिस पर एस डी एम पूरण सिंह राणा ने आश्वासन दिया था कि ऐसा नहीं होने दिया जाएगा , लेकिन आज समस्या और भी विकराल रुप ले चुकी है ! आपको बताते चलें कि नवोदय गोल चौंक से पुलिस लाइन की ओर जाने वाली 90 फुट रोड पर पीठ बाजार शुक्रवार एवम् सोमवार को लगता है ,, जिसे ध्यान में रखते हुए सुनियोजित ढंग से किसी अराजक तत्वों के इशारे पर ट्रकों को रोड के दोनों ओर पार्क कर दिया गया है जबकि सिडकुल क्षेत्र के लिए ट्रकों की पार्किंग रावली महदूद   में है लेकिन सड़क किनारे ट्रकों के खड़े होने से शाम को लगने वाली पीठ बाजार में भरी दिक्कतें आ सकती हैं साथ ही भीषण जाम की स्थिति को भी नकारा नहीं जा सकता ,,,जिस पर यदि जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो पीठ बाजार में उमड़ने वाली भीड़ एवम् वाहनों के कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ! जब कि रिहायशी बस्ती में  कोई भी औद्यौगिक कारखाना या गोदाम संचालित...

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को मुख्मंत्री धामी ने दी बढ़ाई!देहरादून / पौड़ी गढ़वाल ।

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट मोहसिन अली ब्यूरो हरीद्वार,,,, उत्तराखंड के लिए यह पल बड़ा ही गौरवाशाली पल है । उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के लेफ्टिनेंट जनरल ( रि ) अनिल चौहान को भारत का सीडीएस नियुक्त किया गया है।उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जी ( से.नि. ) को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सी डी एस) नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के सपूत को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किए जाने पर प्रत्येक उत्तराखण्डवासी गौरान्वित है । भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल ( रि ) अनिल चौहान को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( सीडीएस ) के रूप में नियुक्त किया है । वह भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे । रक्षा मंत्रालय ने ये जानकारी दी है । लेफ्टिनेंट जनरल ( रि ) अनिल चौहान पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं । आपको बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत भी पौड़ी गढ़वाल के ही रहने वाले थे । मुख्यमंत्री ने कहा कि " हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत...

उत्तराखंड एवम् हरीद्वार वासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

Image
  अजय गर्ग वैष्णो ट्रेडर्स की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं यशपालसिंह सैनी 9458382816 रामा कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी अनाज मंडी ज्वालापुर चौथा दिन समर्पित है मां कूष्मांडा को कुव्सित: उष्मा कूष्मा अर्थात त्रिविध ताप युक्त संसार जिनके उदस में स्थित है। वह देवी भगवती कूष्मांडा कहलाती हैं। यह मां का चौथा स्वरूप है। अपनी मंद, हल्की हंसी द्वारा अण्ड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्मांडा देवी के नाम से जाना जाता है। कहते हैं कि जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था, चारों ओर अंधाकर ही अंधकार था, तब तो कूष्मांडा ने अपने ईषत् हास्य से ब्रह्मांड की रचना की। इसलिए यही सृष्टि का आदि स्वरूपा, आदि शक्ति हैं। इनके पहले ब्रह्मांड का अस्तित्व ही नहीं था। क्या चढ़ाएं: भक्त अपनी बुद्धि और निर्णय लेने की क्षमता में सुधार के लिए मां कुष्मांडा का मालपुआ अर्पित करना चाहिए। ध्यान मंत्र: सुरा सम्पूर्ण कलशं रुधिराप्लुतमेव च। दधाना हस्तपद्माभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे। पांचवा दिन समर्पित है मां स्कन्दमाता को      पांचवा दिन समर्पित है मां स्कन्दमाता को छान्दोम्य श्रुति के अनुसार भगवती शक्त...

प्लॉट या मकान खरीदते समय याद रखना चाहिए कि रेरा से अनुमोदित है या नहीं ! अनूप भारद्धाज एडवोकेट ( हरीद्वार उत्तराखंड)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! एक भेंट के दौरान अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि आप लोग अपना परिवार ठीक से नहीं संभाल पाते लेकिन जो सम्पूर्ण राष्ट्र को संभाल रहा है सोचो की कितनी दिक्कतें आ रही होंगी उसके सामने मेरा मतलब एक सच्चे राष्ट्र सेवक मोदी जी से है ,, जबकि जनता हर अन्याय अत्याचार को सहने के लिए तैयार है लेकिन कहने के लिए नहीं ,, आप सोचिए हर व्यक्ति का एक सपना होता कि उसका अपना मकान हो और आप जिससे मकान या प्लॉट खरीद रहे हैं वह व्यक्ति कालौनी काटने के लिए क्या रेरा एक्ट के तहत  स्वीकृति ले चुका है ? यदि नहीं तो फिर आप सभी के हित में माननीय यशस्वी प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा किए गए प्रयासों से बनाए गए रेरा एक्ट का फायदा क्या हुआ ?  माना कि जमीनी हकीकत सभी को मालूम नहीं है लेकिन जिनको मालूम है वे चुप क्यों हैं ? जो कालोनियां रेरा द्वारा अधिकृत अनुमोदित स्वीकृत नहीं हैं वे अवैध है उनमें किए गए निर्माण भी अवैध हैं पहले तो आप यह पता करें कि रेरा द्वारा स्वीकृत हैं या नहीं यह जानकारी हरीद्वार रुड़की विकास प्राधिकर...

शांति पूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी का आभार ! डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ( एस एस पी हरीद्वार )

Image
संपादक शिवाकांत पाठक ! जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सदैव से एक चुनौती रही है । एवं वर्तमान परिस्थितियों में यह चुनौती और भी अधिक गंभीर और कठिन थी । परंतु आप सब की कर्तव्य परायणता , कर्मठता , कार्यकुशलता एवं अथक परिश्रम के कारण यह चुनाव निर्विघ्न संपन्न हो गया है । जिसके लिए पुलिस विभाग के सभी अधिकारी , उप निरीक्षक , हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल बधाई एवं प्रशंसा के पात्र हैं । यह सब बूथ पर खड़े आखिरी कॉन्स्टेबल तक की लगातार मेहनत , सजगता और अपने कार्य के प्रति निष्ठा का परिणाम है कि यह चुनाव निर्विघ्न संपन्न हुआ है , जिसकी जन सामान्य और मीडिया में भी अत्यधिक प्रशंसा की जा रही है । साथ ही मैं होमगार्ड्स और पीआरडी के सभी अधिकारियों , कर्मचारियों एवं ग्राम चौकीदारों का भी इस अवसर पर आभार व्यक्त करूंगा कि उन्होंने पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हुए इस चुनाव को संपन्न कराया । जनपद के बाहर से आये हुए फोर्स ने भी पूर्ण कर्तव्य परायणता और निष्ठा से अपनी ड्यूटी संपन्न की , जिसके लिए मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं । एक बार पुनः जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियो...

मर्यादा पुरुषोत्तम राम का चरित्र चित्रण देख लोग हुए भावविभोर राजीव शर्मा ने किया शुभारंभ ! हरीद्वार नवोदय नगर !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! सनातन धर्म की रक्षा हेतु अवतरित भगवान विष्णु का अवतार प्रभु राम के चरित्र चित्रण को देख लोगो ने अपने हृदय में उनके आदर्शो को आत्मसात किया साथ ही भाव विभोर होकर राम लीला मंचन का अवलोकन किया नवोदय नगर में दिनांक 26 सितंबर 2022 को रामलीला के आयोजन का शुभारंभ किया रामलीला देखने के लिए पुरुषों व महिलाओ की भीड़ उमड़ पड़ी नवोदय नगर के प्रबुद्धिशाली वरिष्ठ समाज सेवियो के विशेष प्रयास से रामलीला का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें सभी लोगों ने यथा शक्ति सहयोग किया ,, रामलीला का अद्भुत मंचन देख सभी की आंखे नम हो गईं साथ ही ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे नवोदय नगर न होकर अयोध्या नगरी में स्वयं प्रभु राम लीला कर रहे हैं सभी लोगों ने रामलीला मंचन करने वाले कलाकारों की कलाओं की सराहना तहे दिल से की व कहा कि ऐसी प्रभु राम लीला नई पीढ़ी के युवाओं को एक नया मार्ग प्रशस्त करेगी !

नफ़रत की दुनियां

Image
  ।।नफरत की दुनिया में जब पड़े मेरे कदम !! लोगों के झूठे जज्बातों में उलझ गए हम !!  इस जमाने में ना ज्यादा रोये ना कम !! बस दिल बेचैन रहने लगा आंखें रही नम !  जिंदगी की राहों से भटका मंजिल का नहीं ठिकाना !!  हर मोड़ पर जालिम गमों का साया दे गया जमाना ! अच्छा बनने की कोशिशें की बुनता रहा तानाबाना !!  रंजीत के गमों का ना रहा कहीं आशियाना ! गंगा के तीर नहाने गया डुबो दिया जमाने ने !!  कैसे जुल्म सहे बदनाम किया लोगों के ताने ने !  बस गमों के दौर में सहारा दिया जाम के मयखाने ने !! क्या दोष था मेरा जला दिया शमां के परवाने ने ! रात के पहर में नजर आता है भौर का उजियारा !!  जमाना कहता है कम भोजन कम निंद्रा तेरा सहारा !  हमें राहों में पत्थर मिले ठोकरों ने ऐसा मारा ! जुबां खामोश बही अश्कों की जलधारा !! रचना रंजीत बर्तवाल हरिद्वार उत्तराखंड विज्ञापनों, गीत, कविता, लेख समाचारों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक सम्पूर्ण भारत  9897145867 

एस एस पी एवम् जिलाधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण !! हरिद्वार !

Image
  (एस एस पी ने शांति बनाए रखने के लिए की अपील ) संपादक शिवाकांत पाठक! पंचायती चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय एवम् एस एस पी हरीद्वार ने आदर्श  राजकीय इंटर कालेज लाल ढांग के साथ अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया सभी व्यवस्थाओं की कड़ी निगरानी कर सभी को दिए कड़े निर्देश ! खबरों के लिए संपर्क करें📲9897145867