देखें एक आई ए एस अफसर ने क्या जवाब दिया पिता को

 


एक आई ए एस अफसर का जवाब👈 एक बार जरूर पूरा पढ़े लघु- कहानी  नहीं बल्कि एक शिक्षा 👈👈👈 स . संपादक शिवाकांत पाठक! वी एस इन्डिया न्यूज! मूल यानि बीज आकार में बहुत छोटा होता है परन्तु अंकुरित होने के बाद वह अपने वास्तविक स्वरूप में विशाल हो जाता है लेकिन अपने अतीत को नहीं भूलता  पानी ना मिलने पर हर पत्ता यह प्रमाण देता है कि हमारा अस्तित्व हमारे मूल में है कुछ इसी तरह का सवाल किया एक पिता ने अपने आई ए एस अफसर बेटे से - -- -


     सबसे शक्तिशाली  कौन ?


बूढ़ा पिता अपने आई.ए.एस बेटे के होम चेंबर में जाकर उसके कंधे पर हाथ रख कर खड़ा हो गया !

  प्यार से से पूछा :

'एक बात बता बेटा, इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कौन है?'

-'मेरे अलावा कौन हो सकता है पिताजी!'

    पिता को इस जवाब की आशा नहीं थी। उसे विश्वास था कि वो कहेगा-- 'आप हैैं, जिन्होंने मुझे इतना योग्य बनाया !'

   उनकी आँखे छलछला आई !

वो चेंबर के गेट को खोल कर बाहर निकलने लगे।

 एक बार पीछे मुड़कर पुनः बेटे से पूछा :

'एक बार सोचकर बताओ इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान कौन है ?'

 -पिताजी आप इस दुनिया के सब से शक्तिशाली इंसान!'


पिता सुनकर आश्चर्यचकित हो गए। उन्होंने कहा :

 'अभी तो तुम अपने आप को  बता रहे थे अब तुम मुझे!'

     पुत्र ने हंसते हुए उन्हें अपने सामने बिठाकर कहा :

  'पिताजी तब आप का हाथ मेरे कंधे पर था। जिस पुत्र के कंधे या सिर पर पिता का हाथ हो वो तो दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान ही होगा ना।'

  पिता की आँखे भर आई। उन्होंने पुत्र को गले लगा लिया !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!