पुलिस आप सभी के लिए है तो फिर आप का फर्ज क्या है??
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
ये कुछ टीप्स हैं जो कि जीवन मे काम आयेंगे
1) पोलिस के हाथ दिखाने पर तुरंत रूक जाएं और उनके सवालो के जवाब विनम्रता से दे और ज्यादा होशियार ही भारी पडती है !
2) अगर आप झगडा और लडाई कर रहे हो और पोलिस पहुच जाये तो उनके सामने हाथापाई ना करे चुपचाप खडे हो जाये.
3) पोलिस के सामने अकड़ ना दिखाये वरना दाउद जैसा डान भी आज तक दौड ही रहा हैं सिर्फ पोलिस के डर से!
4) पोलिस से सच सच बाते करे वरना कितने झुठ बोलने वाले शातिर लोंग इनके सामने सच बोलते हैं
5) पोलिस से अपना काम निकालने के लिए मित्रता ना करे बल्की उनके काम आने के लिए मानवता के नाते दोस्ती करें!
6) पोलिस से कोई बदतमीजी कर रहा हो तो उसका विरोध करे वरना दिल से सोचो वो पोलिस से बदतमीज़ी कर सकता हैं तो एक आम आदमी के साथ क्या करता होगा या करेगा!
7) खाखी वाले शेरो को आप सभी के सहयोग की जरूरत हैं हमे इंसानियत के नाते उनके साथ खडे रहने की जरूरत हैं !
(8) याद रखिए पुलिस के कारण ही हम आप अपने परिवार के साथ कड़ाके की ठंड में चैन की नींद सोते हैं क्यों कि पुलिस हमारे लिए जागती है !
Comments
Post a Comment