जान से मारने की धमकी
प्रत्याशियों को मिलने लगी धमकियां! तहसील रिपोर्टर शौकीन अली!
ग्राम पंचायत धनौरी से ग्राम प्रधान के पद जैनिश सैनी भावी उमीदवार को जान से मारने की धमकी दी ग्राम पंचायत धनौरी से ग्राम प्रधान के पद जैनिश सैनी भावी उमीदवार को जान से मारने की धमकी दी गई ना लड़ने के लिये औऱ ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों के लिए आरटीआई के द्वारा जानकारी मांगी थी उस पर कार्यवाही ना करने के लिए बोला गया है धनोरी निवासी जैनिश ने तहरीर देकर बताया कि इमलीखेड़ा स्थित एक फैक्ट्री का कर्मचारी है उसने धनोरी ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों के बारे में आरटीआई के तहत जानकारी मांगी मंगलवार शाम यह बाइक से फैक्ट्री जा रहा था धनौरी पुल के पास पीछे से दो बाइक पर चार युवकों ने उसे रोककर धमकाया कि वह चुनाव नहीं लड़ेगा जैनिश ने पुलिस चौकी में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी धनोरी चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री ने 4 अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी !
Comments
Post a Comment