राजनीति, उपाध्याय नाथ योगी समाज पूर्व कैपटन योगी को कर रहा हैं तैयार !
मुस्कान ताहिरा सैफी ब्यूरो चीफ देहरादून उत्तराखंड।
जनपद हरिद्वार लक्सर तहसील के ग्राम मथाना में अखिल भारतवर्षीय श्री गोरखनाथ योगी उपाध्याय समाज के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी का भव्य स्वागत । समाज के लोगों ने राजनीति में आने का किया आह्वान। कार्यक्रम के दौरान कैप्टन सुभाष चंद योगी देहरादून ने कोरोना से बचाव व समाज की एकजुटता के साथ साथ लोग अपने बेटा- बेटियों को जागरूक करते हुए शिक्षा के महत्व के बारे में समझाए और शिक्षा पर ज्यादा जोर दे और समाज उनको आगे बढ़ने में मदद करें तभी हमारा समाज और बुलंदियों को छू सकता है अभी भी हमारे समाज में जागरूकता की कमी है जबकि दुनिया चांद पर चली गई है सदियों से राजनीतिक लोग हमें केवल वोट बैंक के रूप में ही इस्तेमाल करते चले आए हैं अब समय आ गया है कि हमारा समाज भी दुनिया में एक अपनी अलग पहचान बनाए जिसके लिए मैं और मेरी टीम तन मन धन से समाज के साथ खड़ी है। उपाध्याय योगी नाथ समाज के लोगों ने कैप्टन सुभाष चंद योगी का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया है इस दौरान कैप्टन सुभाष चंद योगी ने सैकड़ों समाज सहित अन्य कमजोर वर्ग के लोगों को कंबल वितरित करने के साथ-साथ ही समाज के प्रतिष्ठित लोगों को श्री गोरखनाथ जी की फोटो प्रतिमा भगवे पटके व गर्म चादर पहना कर सम्मानित किया। पूर्व तहसीलदार करण सिंह व विजय उपाध्याय आदि ने कैपटन सुभाष चंद योगी से राजनीति में आने का आग्रह किया है। गत कई महाशय कैप्टन सुभाष योगी अपने समुदाय सहित अन्य समुदाय के लोगों मैं जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं कई राजनीतिक दल उनको अपने में जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्होंने यह साफ कर दिया कि मैं अभी अपने समाज सहित अन्य वर्ग की अभी सेवा करना चाहता है।
Comments
Post a Comment