हंगामा हो गया , हंगामा --लेकिन सिर्फ --बिरयानी पर क्यों?
हरिद्वार, रोशनाबाद
गुलफाम अली
हरिद्वार में वह काम जो कि गैर कानूनी है होता है या नहीं ये तो आप जानते ही हैं सट्टा, जुआं, देह व्यापार, हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखा कर खनन का कारोबार और तो और खुले लूट का उदाहरण पेश करते हुए अंग्रेजी शराब ठेके में 10 रुपए एस्ट्रा चार्ज प्रति व्यक्ति से लिया जाना वह भी केवल गरीब से या अनपढ़ बेवकूफ से नहीं वल्कि पढ़े लिखे वी आई पी लोगों से भी साथ ही आप को बता दें की माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार सूर्यास्त के बाद यदि किसी भी प्रतिष्ठान में महिला कर्मी को रोका जाए तो उसे उसके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था संस्थान करेगा , अब आइए हाई कोर्ट का आदेश जिसमे साफ तौर पर पक्षी वध अधिनियम के तहत पूरी तरह से पक्षी के वध को गैर कानूनी बताया गया है लेकिन यहां पर अफसोस है कि हमेशा जब भी न्याय की खंजर चली है तो सिर्फ गरीबों पर रोशनाबाद में गरीब दुकानदारों का जो बेचारे सड़क के किनारे अपने परिवार को पालने के लिए छोटी छोटी दुकान के सहारे जीवन जी रहे हैं उनपर भारतीय जनता पार्टी के आते ही जो दुकानें हटाने का चाबुक चलाया गया वह गरीब जनता कभी भुला नहीं सकती जब की प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार ऐसा कोई आदेश नहीं था तो फिर किसने व किसके इशारे पर यह अमानवीयता पूर्ण कार्य किया गया यह आज भी रहस्य बना हुआ है अब सवाल राजनीत का है तो देखे आज की घटना जो कि गरीब जनता के लिए किसी दुर्घटना से कम नहीं !रोशनाबाद सिडकुल में चिकन बिरयानी के ठेले को हटवाने के लिए ऐक ओर हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी लगातार थाना सिडकुल में ज्ञापन दे रहे हैं तो दूसरी ओर रेडी पटरी वालो के पास आकर उनको धमकी दे रहे है कि वे दुकानें हटा ले वहीं उस वक्त मामला गरमा गया जब अचानक गरीबों के लिए मसीहा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर रेडी पटरी वालों से बात की और उनका समर्थन का ऐलान कर दिया कहा भीम आर्मी किसी का रोजगार नहीं छिनने देगी यदि हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता गरीब लोगो के रोजगार छीनने का काम करती है तो भीम आर्मी उनको मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारो हुआ ये कि देखते देखते भीम आर्मी के सैकड़ों कार्य कर्ता और पदाधिकारी एकत्र होने लगे और माहौल गरमा गया वह तो ठीक रहा कि मौके पर फिर कोई भी नहीं पहुंचा वरना आप जानते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है भगवान ने गरीबों की मदद के लिए भीम आर्मी को भेज दिया बात बिरयानी की नहीं है बात इंसाफ की है जनाब आज तक किसी ने आवाज नहीं उठाई की की शेर गाय या हिरण या अन्य जानवरों को मर कर खा जाता है उस पर प्रतिबंध लगाया जाए क्यों ? वहीं मौके पर गरीबों के मसीहा
अंकुश शेरवाल. गौरव पटेल. नॉटी भाई. आलोक. कपिल. आशु. फरीद खान. फैजान खान. नौशाद अली. अमित. नौटियाल. सचिन. विशाल. विशांत खान. गय्यूर खान. रिहान खान विशांत खान फैजान अली सेजान खान कशिम रजा । सैकड़ों कार्य करता मौजूद रहे !
Comments
Post a Comment