यहां शमशान में होता है डी जे के साथ डांस !


मोहसिन अली !


आपने शमशान घाट को लेकर कई प्रकार की खबरें पढ़ी होगी। आज आपको एक ऐसे शमशान घाअ के बारे में बताने जा रहे है जहां एक तरफ लाश को जलाते है तो दूसरी तरफ सेक्स वर्कर जमकर डांस करती है। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि इस रिवाज के पीछ एक बड़ी अनोखी कहानी है। हम बात कर रहे है काशी के मणिकर्णिका शमशान घाट की, जहां चिंता पर लेटने वाले को मोक्ष मिलता है। ऐसा का जाता है कि यह दुनिया का इकलौता शमशान है जहां चिता की आग कभी ठंडी नहीं होती। यहा पर एक के बार एक लाश को जलाया जाता है। मातम के बीच तेज संगीत पर लड़कियां थिरकती रहती है।


चैत्र नवरात्रि अष्‍टमी को आती है ये रात

ऐसा कहा जाता है कि इस शमशान के लिए एक रात बेहद खास होती है। साल में एक बार यहां जश्न की रात होती है। इस रात में यहां एक साथ चिताएं जलाई जाती है। घुंघरुओं और तेज संगीत के बीच वैश्‍याओं के कदम थिरकते हैं। ऐसा कहा जाता है कि यह सैंकड़ों सालों से परपंरा चली आ रही है। जिसमें वैश्‍याएं पूरी रात यहां जलती चिताओ के पास नाचती है। साल में एक बार एक साथ चिता और महफिल दोनों का ही गवाह बनता है। चैत्र नवरात्रि अष्टमी को इस घाट ऐसा होता है।





रातभर करती है डांस

माना जााता है कि यहां चिताओं के करीब नाचने वाली लड़कियां शहर की बननाम गलियों की नगर वधु (तवायफ) होती है। मणिकर्णिका घाट पर मौत के बाद मोक्ष की तलाश में मुर्दों को लाया जाता है वहीं पर ये तमाम नगरवधुएं जीते जी मोक्ष हासिल करने आती हैं। वो मोक्ष जो इन्हें अगले जन्म में नगरवधू ना बनने का यकीन दिलाता है। एक रात ये खूब नाचती है ताकि अगले जन्म में इन्हें नगरवधू का कलंक नहीं झेलना पड़ेगा।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!