सिडकुल पुलिस ने चीते की तरह पलक झपकते ही धर दबोचा चोर ! हरिद्वार!


स. संपादक शिवाकांत पाठक ! सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला के कुशल नेतृत्व में सिडकुल पुलिस की कामयाबियां लोगों में चर्चा का विषय बन गई हैं सच है  होना भी जरूरी है क्यों कि जान जोखिम में डालकर किसी अपराधी का पीछा करना आसान नहीं होता है क्यों कि कानून के रक्षक कानून को जानते हैं लेकिन अपराधी नहीं जानते कई बार पुलिस को जान से भी हांथ धोना पड़ जाता है जब हम रात को चैन की नींद सोते हैं तब आपकी  सुरक्षा के लिए रात भर जाग कर अपनी ड्यूटी निभाने वाली पुलिस आलोचना की नहीं वल्कि सराहना व सहयोग की हकदार है एक चीते की तरह फुर्ती के साथ झपट्टा मार कर झपट्टामार को पकड़ने की का साहस कोई साधारण इंसान नहीं कर सकता कुछ इसी तरह ओद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में पुलिस ने रंगे हाथों एक ऐसे चोर को पकड़ा जो राह चलते लोगो के हाथ से झपट्टा मारकर फोन छीन फरार हो जाता था। 


उत्तर प्रदेश  मेरठ जवालगढ़ का रहने वाला शातिर चोर अनुज कुमार उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब रोशनाबाद सिडकुल पुलिस द्वारा नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। आस पास के लोगो की अगर माने तो यह युवक राह चलते एक अन्य व्यक्ति का फोन छीनकर भाग रहा था। लोगो का शोरगुल सुनकर चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मी उपनिरीक्षक राजेश कुमार,आरक्षी मनोज कुमार व जितेंद्र उसका पीछा कर मोबाइल के साथ पकड़ने में कामयाब रहे यहां बात गौर करने की यह है घटना के तुरंत बाद बिना समय गवाएं  पुलिस का एक्शन वह भी अपराधी का बच कर ना निकलना निसंदेह अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्कता को दर्शाता है!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!