रोशनाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों की लूट खसोट जारी!


मनीष पॉल !



हरिद्वार रोशनाबाद सिडकुल के आस पास के क्षेत्रों की अगर बात करें तो ऐसा कोई अवैध कार्य नही जो इस क्षेत्र में न पनप रहा हो। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस क्षेत्र में कुछ ऐसे भी अवैध कार्य है जो दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे है। अगर इनकी बात करें तो ये कार्य स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आते है। और इन अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे है झोलाछाप डॉक्टर व अवैध मेडिकल। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां आप रोज कोई न कोई अवैध मेडिकल व क्लिनिक खुलता देख सकते है। लेकिन इन अवैध मेडिकल व झोलाछाप डॉक्टरों को संरक्षण किन लोगों का प्राप्त है यह एक गम्भीर व जांच का विषय है ।


*अधिकतर मेडिकल स्टोरों के संचालक है झोलाछाप व अयोग्य व्यक्ति*।


आपको जानकर हैरानी होगी कि इस क्षेत्र में अधिकतर ऐसे मेडिकल व क्लिनिक है जिन पर झोलाछाप व अयोग्य व्यक्ति मरीजों को दवाएं देकर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे है। व देशी दवाओं की आड़ लेकर झाड़ा फूंकी  का काम भी शुरू है कई बार लड़कियां उनकी हविश का शिकार हो जाती हैं व लोक लाज के कारण जुबान नहीं खोलती ! जबकि न तो इनके पास मेडिकल की कोई डिग्री है न डिप्लोमा। इतना ही नही इन्ही मेडिकल व क्लीनिकों पर नशीली दवाओं की बिक्री भी चोरी छिपे खूब होती है। बहुत से मेडिकल स्टोर पर तो नाबालिक ही संचालक बने बैठे है। जो खुलेआम नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे हैं !


स्वास्थ्य विभाग की अगर बात करें तो इस क्षेत्र में अवैध मेडिकल व झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की पहले भी ताबड़तोड़ कार्यवाही हो चुकी है। हालांकि अनीता भारती को इस दौरान कई चुनौतियो व राजनीतिक दबाव का भी सामना करना पड़ा। बावजूद इसके वे अवैध मेडिकल संचालकों को जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचा चुकी है। लेकिन अवैध कार्य को अंजाम देने वाले ये  झोलाछाप अब फिर से इस क्षेत्र को अपनी गिरफ्त में ले चुके है। या यूँ कहें की ये झोलाछाप स्वास्थ्य विभाग को खड़े होकर खुलेआम अब चुनौती दे रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!