गढ़वाल मंडल ब्यूरो चीफ के निर्देश पर पत्रकारों को माइक आइडी दी
हरिद्वार! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरो चीफ गढ़वाल मंडल के निर्देशानुसार जिला प्रभारी मोहसिन अली ने वी एस इन्डिया न्यूज से जुड़े अनीता चौधरी के अलावा सभी पत्रकारों को माइक व आइडी प्रदान करते हुए कहा कि प्रेस के नियमों का कठोरता से पालन कर जनता व प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करना सभी का कर्तव्य है यदि कोई भी पत्रकार गलत काम करते हुए देखा गया तो उसी समय उसका पहचान पत्र निरस्त माना जाएगा इस मौके पर मण्डल ब्यूरो चीफ प्रदीप चौधरी, गुलफाम अली, स. संपादक शिवाकांत पाठक मौजूद रहे !
Comments
Post a Comment