कांग्रेस और भाजपा पार्षद वह कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े!


 मुस्कान ताहिरा सैफी ,ब्यूरो चीफ!


देहरादून। वैश्विक महामारी कोविड-19 काल में लगभग 11 माह बाद हुई  देहरादून की नगर निगम बोर्ड बैठक में जबरदस्त हंगामा हुआ मामला 1 दिन पूर्व का है। आपको बता दें किसी बात को लेकर कांग्रेस और भाजपा पार्षद आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं कांग्रेस ने बहिष्कार की चेतावनी तक दे दी जिससे बोर्ड की कार्यवाही अधर में ही रुक गई थी ।

लेकिन कुछ लोगों के समझाने के बाद मामला कुछ देर बाद शांत हो गया नगर निगम की बोर्ड बैठक महापौर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में चल थी। विधायक खजानदास और उमेश शर्मा काऊ समेत नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि निगम बोर्ड में महापौर और 100 पार्षदों समेत विधायक, सांसद, राज्य सरकार की ओर से मनोनीत 20 पार्षदों को मिलाकर कुल 130 सदस्य हैं। टाउन हाल में लगभग 450 जन के बैठने की व्यवस्था है। बोर्ड बैठक का मुख्य एजेंडा जनवरी में देशभर के स्वच्छ शहरों के लिए होने वाले सर्वेक्षण में अंतिम 100 शहरों की सूची में कैसे शामिल हों इस पर गहनता से चिंतन किया गया ।महापौर गामा ने कहा कि पिछले सर्वेक्षण में दून निगम ने 384 नंबर से बड़ी छलांग लगाकर स्वच्छ शहरों में 124वां नंबर हासिल किया था। ये बढ़त बरकरार रखने के लिए निगम हर संभव प्रयास करेगा ।महापौर ने बताया कि बोर्ड बैठक स्वच्छता पर फोकस रहा। इसके साथ वार्डों में विकास कार्यों के लिए धनराशि की मंजूरी पर भी विचार किया गया। उन्होंने विकास कार्यों और नई योजनाओं के जरिये अगले तीन साल में दस हजार रोजगार देने का दावा किया। इन मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा होगी। महापौर ने बताया कि निगम के दस वेडिंग प्वाइंट व 21 स्मार्ट वेंडिंग जोन को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई यह दोनों मुद्दे पहले ही मंजूर हो चुके हैं, लेकिन तकनीकी कारणों से अभी अटकले लगी है निगम में दो साल पहले शामिल किए गए 72 गांवों में जनवरी से सफाई को लेकर डोर-टू-डोर सफाई कार्य  कराना है ।


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!