कोराना का कहर जारी सी एम हुए पाजटिव !
स . संपादक शिवाकांत पाठक ! मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि टेस्ट के दौरान सिम्टम्स तो नहीं है पर वे पाजटिव है इसलिए आईसोलेट हो गए हैं यह खबर आग की तरह दौड़ गई सबसे तेज वाली न्यूज में वैसे तमाम न्यूज अब सबसे तेज है हर बात पर तेज है यह मै नहीं कह सकता लेकिन यहां बात कोरोना महामारी की चल रही है प्रदेश एक परिवार होता है व परिवार का मुखिया जब महामारी की चपेट में हो तो यहां बात दुख के साथ साथ सोचनीय भी है इसलिए हम सभी को गाइड लाइन का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखने की जरूरत है !
Comments
Post a Comment