मां कहती है अपराध बंद कर वरना सिडकुल पुलिस आ जाएगी!


स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार!  आलम ही कुछ ऐसा है भाई आजकल सिडकुल पुलिस के आगे अपराधियों की खैर नहीं है! कभी सटोरिए तो कभी ट्रक चोर तो  कभी नकबजनी करने वाले बच नहीं पाते सिडकुल पुलिस के हाथों से काफी पहले थाना अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद लखपत सिंह बुटोला ने कहा था या तो अपराधी अपराध छोड़ दें या थाना छेत्र तो अपराधियों ने सोचा कि ये तो  डायलाग मार रहा है लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियों के खिलाफ तलाश अभियान व  अपराध की रोकथाम करने की मुहिम में सिडकुल  पुलिस पूरी तरह तत्पर देखने को मिली तलाश अभियान को सार्थक सिद्घ करते हुए थाना अध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने उप निरीक्षक प्रदीप रावत, उप निरीक्षक अमित भट्ट व कांस्टेबल अनिल तथा बृजेश के सहयोग से

काकू उर्फ अनिल कुमार पुत्र हुकुम सिह निवासी - ग्राम खालाटीरा थाना - सिडकुल हरिद्वार 2 - मुन्ना पुत्र फक्कर निवासी ग्राम टाण्टा टिहरा थाना - सिडकुल हरिद्वार , -सुकराम उर्फ गुर्जर पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम डालूवाला मजबता थाना - सिडकुल हरिद्वार ३ - भैरो सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम डालूवाला मजबता थाना - सिडकुल हरिद्वार को गीरिफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली ! अपराधी कितना भी शातिर बदमाश क्यों न हो लेकिन पुलिस के हौंसले के आगे नतमस्तक होना ही पड़ता है ! सत्य व असत्य, अंधकार व प्रकाश, न्याय व अन्याय, सच व झूठ, अच्छाई व बुराई की जंग सदियों से चली आ रही है राम और रावण युद्ध भी असत्य पर सत्य की जीत का प्रमाण है जबकि रावण तीनों लोको पर विजय पा चुके था सभी देवता उसके आधीन थे  उसके बल की कोई सीमा नहीं थी मौत पर भी विजय पा चुका था परन्तु वह अन्याई था उसने अपराध किया था एक स्त्री का अपहरण ही नहीं तमाम अपराध सीमा से परे वह कर चुका था तभी तो जंगल में भटकने वाले साधारण मानव दिखने वाले राम ने उसे सपरिवार यमलोक पहुंचा दिया पता है क्यों ? क्यों कि राम के साथ सच था हनुमान जैसे वफादार मित्र, जामवंत, अंगद, सुग्रीव , नल, नील जैसे महान योद्धा सच के साथ थे तभी तो रावण लाखों  पुत्रों  व असंख्य सेना के साथ मारा गया आज वही देखने की बात है सिडकुल थाना अध्यक्ष के साथ जाबाज साहसी  उप निरीक्षक अमित भट्ट व प्रदीप रावत तथा अंगद सुग्रीव की तरह कांस्टेबल अनिल, ब्रजेश थे तो अपराधी रूपी रावण कैसे बच सकता है !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!