अपराधियों के लिए खतरे की घंटी साबित हो रही सिडकुल पुलिस! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक! थाना अध्यक्ष एल एस बुटोला के कुशल नेतृत्व में
नकबजनी की योजना बना रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेंद्र पुत्र खेम सिंह निवासी धामपुर बिजनौर हाल पता रावली महदूद थाना सिडकुल
प्रवेश पुत्र बालेश्वर निवासी भोपा थाना मवाना मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता दादूपुर गोविंदपुर सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार दोनों बीती देर रात रावली महदूद के दक्ष इन्क्लेव कॉलोनी में रात्रि करीब 9:00 बजे सुनसान स्थान पर आपस में किसी बात को लेकर काफी देर से खड़े थे जिसकी सूचना मुखबिर खास ने सिडकुल पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो दोनो कोई संतोषजनक उत्तर न दे सके जिसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले आए और जामा तलाशी में दोनों के पास से एक एक आदद चाकू बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस ने दोनो का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। अपको बताते चलें कि थाना अध्यक्ष एल एस बुटोला के नेतृत्व में थाना सिडकुल के जाबाज पुलिस कर्मी रात दिन अपराध का खात्मा करने की कमर कस चुके हैं व अपराधियों में खलबली मची हुई है !
Comments
Post a Comment