कुंभ को लेकर,दुल्हन की तरह सज गई है हरिद्वार धर्म नगरी!
हरिद्वार! स.संपादक शिवाकांत पाठक! कुंभ 2021 की तैयारियां पूरी तरह से करते हुए हरिद्वार मेला प्रशासन के मेला अधिकारी दीपक रावत व उप मेलाधिकारी हरवीर सिंह पूरी तरह तत्पर हो कर कड़ी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं!
हरिद्वार के अखाड़ों में भी विकास कार्य जोरों पर है समय समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कतें ना हों!हरिद्वार कुंभ मेला 2021 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के साथ साथ हरिद्वार मेला प्रशासन काफी समय में तैयारी कर रहे हैं! इस मेले तक श्रद्धालुओं को सुरक्षित पहुंचाने और उन्हें वापस उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है. इस काम के लिए रेलवे को 661 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट भी मिला हुआ है. इस बजट से रेलवे अलग अलग रेलवे स्टेशनों और मेले के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई तरह के इंतजाम करने में लगा हुआ है !रेलवे ने मेले को ध्यान में रखते हुए नया योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन भी तैयार कर लिया है. मेले के लिए यहां से भी ट्रेनें चलाई जाएंगी जिससे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का बोझ कम होगा. इस रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म बनाए गए हैं. गाड़ियों के मेंटिनेंस के लिए दो सिक लाइन और दो वॉशिंग लाइन भी बनाई गई हैं. यहां ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट लगा है जिससे गाड़ियों की जल्द धुलाई कर उन्हें चलने के लिए तैयार किया जा सकेगा. हरिद्वार से लक्सर के बीच अभी रेलवे की सिंगल लाइन है. 27 किलोमीटर की इस लाइन को दिसंबर 2020 तक डबल लाइन में बदल दिया जाएगा. जिससे इस रूट पर गाड़ियों को इंतजार नहीं करना होगा. वहीं जरूरत पड़ने पर यहां ज्यादा गाड़ियां चल सकेंगी!
Comments
Post a Comment