विजय पाल की अपील
जिला पंचायत सदस्य विजयपाल सिंह ने होने वाले 8 दिसंबर को भारत बंद में जनता से समर्थन कि अपील की!
शौक़ीन अली तहसील सवादाता बुग्गावाला/भगवानपुर!
8 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का ऐलान हुआ है जिसका समर्थन कांग्रेस समेत दर्जनभर दलों ने किया है
ऑल इंडिया किसान संघर्ष कोऑर्डिनेशन कमिटी के बैनर तले बुलाए गए भारत बंद में देश भर के 400 से ज्यादा किसान संगठन शामिल है किसान के अलावा दूसरे राजनीतिक दलों ने भी उसे समर्थन दिया है तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल, राजद, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और सपा ने भी भारत बंद का समर्थन किया है
इसी कड़ी में घाड़ क्षेत्र बुग्गावाला के क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य विजय पाल सिंह ने भी भारत बंद के समर्थन में गांव दर गांव जाकर लोगों को जागरूक किया वह भारत बंद में समर्थन करने कि अपील की।
जिला पंचायत सदस्य विजय
पाल सिंह ने घाड़ क्षेत्र के बुग्गावाला, बाद्दिवाला, कुड़कावाला,हरीपुर टोंगिया,बन्दरजूड़, गोकुलवाला, तेलपुरा, बंजारेवाला आदि गांवों में सभाओं का आयोजन किया जिसमें 8 दिसंबर को होने वाले भारत बंद में लोगों से समर्थन की अपिल की
Comments
Post a Comment