कुछ भी तो नया नहीं दिखा भाई

 


स. संपादक शिवाकांत पाठक!(हरिद्वार उत्तराखंड)। सभी ने सुना होगा कि आज साल का आखिरी दिन है कल से नया साल शुरू हो जाएगा लेकिन हमारे ये समझ में नहीं आ रहा है कि पुराना क्या क्या हो जाएगा और नया क्या होगा बीबी, बच्चे, भाई, बहनें, सड़के, पेड़, पौधे, सूरज, चांद, आसमान, जमीन सब कुछ तो जैसे के तैसे दिख रहे हैं क्या ये सब कल अपना कलर चेंज कर देंगें बड़ी उलझन में पड़ गया मै की सब कुछ बदलने वाला है अपने बच्चों को गौर से देखा व प्यार किया कि कल ये बदल जाएंगे लेकिन फिर याद आया कि ऐसा पिछले वर्ष भी सुना था लेकिन कुछ नहीं बदला था ये आजकल के लोग बेबाकूफ हैं उल्लू को दिन में नहीं दिखता रात में दिखता है लेकिन इंसान को तो रात में व दिन में भी दिखता है तो फिर इन सबको बदला हुआ या नया क्या दिखता है पहले तो मैंने सोचा शायद मेरी नजरें कमजोर हो गई हों इसलिए नया नहीं दिख रहा क्यों सभी लोग उल्लू तो हो नहीं सकते मैंने चस्मा लगा कर देखा तो भी सब कुछ वैसा ही दिखा फिर मुझे याद आया बरबाद गुलिस्ता करने को बस एक ही उल्लू काफी था हर शाख पे उल्लू बैठा है अंजाम गुलिस्ता क्या होगा!

          

जिस दिन से  गिनती शुरू करो उसी दिन के हिसाब से नव वर्ष होता है। तभी तो हिन्दुओं का अलग, मुस्लिमों का अलग, ईसाईयों का अलग, सिक्खों का अलग, सिर्फ पुराने पड़ गए चित्त में, जिसमें धूल ही धूल जम गई है, वह नये दिन, नया साल, इन सबको ईजाद करता है। और धोखा पैदा करता है थोड़ी देर। कल फिर पुराना दिन शुरू हो जाएगा। लेकिन-

 एक दिन के लिए हम अपने को झटका देकर जैसे झड़ा लेना चाहते हैं सारी राख को, सारी धूल को। उससे कुछ होने वाला नहीं है। ये धोखे जुड़े हुए हैं। पुराना चित्त नये की तलाश से जुड़ा हुआ है। तब नया साल न होगा, नया दिन न होगा; नये आप होंगे। और तब कोई भी चीज पुरानी नहीं हो सकती। और जो आदमी निरंतर नये में जीने लगे, उस जीवन की खुशी का हिसाब आप लगा सकते हैं?

   _जिसके लिए पत्नी पुरानी न पड़ती हो, पति पुराना न पड़ता हो; जिसके लिए कुछ भी पुराना न पड़ता हो। वही रास्ता जो कल जिससे गुजरा था, आज गुजर कर फिर भी नये फूल देख लेता हो, नये पत्ते देख लेता हो- उन्हीं वृक्षों पर, उसी सूरज में नया उदय देख लिया हो


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!