अपहरण के बाद हत्या


 भेंडी हमीरपुर क्षेत्र बॉलू घाट सुरक्षाकर्मी के अपहरण के बाद हत्या मामले में मचा कोहराम! रिपोर्ट राम कृपाल सिंह! (उ. प्र)


*तीन दिन पहले गायब हुए कदौरा निवासी सुरक्षाकर्मी गुड्डन सिंह की लाश पानी किनारे मिलते ही फैली सनसनी*


*सीमा के विवाद के चलते जलालपुर पुलिस पल्ला झाड़ते दिखी वही कदौरा पुलिस शव का पंचनामा भरने को तैयार परिजनों ने नही उठने दिया शव*


*अभी कुछ देर पूर्व पहुँचे कालपी विधायक नरेंद्र सिंह द्वारा जलालपुर एसओ पर लगाये गम्भीर आरोप*


*घटना को खुलासे की बात कहते हुए विधायक बोले कि धमकी तहरीर के बावजूद यदि जलालपुर एसओ ने लापरवाही न बरती होती तो उक्त गार्ड की हत्या न होती*


*8 घण्टे से नदी किनारे पड़े शव को उठाने से पूर्व म्रतक परिजन कार्यवाही व हत्यारो को पकड़ने की जिद पर अड़े कर रहे उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग*

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!