महान संत बाबा बालक द्वारा विशाल भंडारा! अनीता गिरी !
गांव पूरणपुर में रविदास मंदिर पर 31 दिन की तपस्या के बाद बाबा बालक नाथ जी ने विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें नाथ पंथ के जगत गुरु शंकराचार्य मोनी नाथ जी एवम महंत जोगेंदर नाथ जी भी पधारे व स्थानीय विधायक सुरेश राठौर जी भी उपस्थित रहे भंडारे में सभी ग्राम वासियों ने भंडारे का भोजन प्रसाद ग्रहण किया भंडारे के पहले भजन कीर्तन का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें कि देश के प्रख्यात भजन गायक मौजूद रहे व भजनों के माध्यम से जीवन की वास्तविकता को सुन लोग भाव विभोर हो गए बाबा बालक दास जी ने कहा कि ईश्वर की भक्ति ही जीवन का सत्य है बाकी तो सब कुछ स्वप्न है !
Comments
Post a Comment