अजीब रहस्य, ऐसा गांव जहां लड़कियां बन जाती हैं लड़का!

 



 नाम के इस गांव की लड़कियां12 साल की उम्र में लड़का (Girls to turn into Boys) बन जाती है. इस गांव की जनसंख्या महज 6 हजार है, लेकिन फिर भी यह छोटा सा गांव अपनी इस विशेषता के लिए दुनियाभर के शोधकर्ताओं के लिए शोध का विषय बन चुका है. वर्ल्ड मैप में इस गांव की पहचान एक रहस्यमयी गांव के तौर पर की जाती है.

 क्या आपने कभी किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां के लोगों का जेंडर बड़े होने पर बदल जाता है! डोमिनिकल रिपब्लिक (Dominican Republic ) में एक ऐसा गांव है जहां लड़कियां बड़ी होकर लड़का बन जाती (Girls to turn into Boys) है. ला सेलिनास (La Salinas) नाम के इस गांव को लोग श्रापित गांव मानते हैं.  




*रहस्यमयी गांव*

ला सेलिनास (La Salinas) नाम के इस गांव की लड़कियां 12 साल की उम्र में लड़का बन जाती है. इस गांव की जनसंख्या महज 6 हजार है, लेकिन फिर भी यह छोटा सा गांव दुनिया के शोधकर्ताओं के लिए शोध का विषय बन चुका है. वर्ल्ड मैप में इस गांव की पहचान एक रहस्यमयी गांव के तौर पर की जाती है. स्‍थानीय लोगों का मानना है कि गांव पर किसी अदृश्य शक्ति का साया है, वहीं कुछ लोग गांव को शापित मानते हैं. इस गांव में सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां पैदा तो लड़कियां होती हैं. जब वो 12 साल की होती हैं तो वह लड़का बन जाती है.

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!