अनाथ बच्चों के साथ मनाया राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने अपना जन्मदिन
मुस्कान ताहिरा सैफी ! देहरादून उत्तराखंड!
आज रविवार को राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल ने अपना जन्मदिन उत्तराखंड देहरादून के बद्रीपुर स्थित अपना घर नामक अनाथ आश्रम में अनाथ बच्चों के साथ मनाया!
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी के साथियों और मित्रों के साथ बद्रीपुर स्थित अपना घर नामक अनाथ आश्रम पहुंचे और अपने साथ छोटे बच्चों के लिए केक, बिस्किट नमकीन पेटीज फ्रूटी कोल्ड ड्रिंक फल आदि साथ लेकर छोटे बच्चों के बीच पहुंचे. अचानक इतने सारे मेहमानों को आया देख बच्चे चौक गए, परंतु जब मदन लाल जी ने अपने जन्मदिन का केक निकालकर बच्चों के बीच सजाया बच्चों से ही कटवाया तो मारे खुशी के सारे बच्चे झूम उठे और सब के चेहरे पर मुस्कान तैर गई. इसके बाद राहुल प्रियंका गांधी सेना के पदाधिकारियों ने बच्चों के बीच कोल्ड ड्रिंक पेटिस नमकीन बिस्किट केले से अमरूद संतरे आदि फल और मिठाइयों का वितरण किया. अनाथ आश्रम के बच्चे इस आयोजन से बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा कि अंकल आते रहा कीजिए. बच्चों ने बकायदा गीत गाकर मदन लाल जी को उनके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई दी.
इस मौके पर राहुल प्रियंका गांधी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष तौफीक खान यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राही प्रदेश सचिव पंकज राणा एवं सईद जमाल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हाफिज अकरम कुरेशी प्रदेश सचिव संजय रावत एवं कुलदीप भूषण प्रदेश महामंत्री संगठन भास्कर चुग प्रदेश सचिव अनीता वर्मा वसीम राजपूत रब्बान महानगर अध्यक्ष हेमंत उपरेती !
Comments
Post a Comment