मान गए साहब, एस एस पी सख्त तो थानेदार भी कम नहीं!
हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक! अपराधियों के लिए खतरे की घंटी साबित होने वाले एस एस पी हरिद्वार इस समय अपराध को पूरी तरह विराम लगाने के लिए चर्चा का विषय बन गए हैं एक ओर उत्तराखंड कि सरकार भी पूरी तरह अपराधियों के खिलाफ सख्त है आज मदन कौशिक जी ने नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार व हत्या के दोषी फरार अभियुक्त पर एक लाख का इनाम घोषित किया वहीं दूसरी ओर एस एस पी महोदय द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की तलाश अभियान के तहत सिडकुल हरिद्वार के थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने सहयोगी स्टाफ, उप निरीक्षक संदीप चौहान, कांस्टेबल सतीश, नरेंद्र राणा के साथ एक वांछित मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की जिस पर दिनांक 19 दिसम्बर 2020 को 2500 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था इनामी वांछित मुलजिम मनोज पुत्र राजेन्द्र निवासी सदरुदी नगर थाना भौंरा कला मुज्जफर नगर यू पी को सुरागसी कर गिरफ्तार कर लिया जो कि लूट का मुलजिम था जिसके पास से लूट का मोबाइल, भी बरामद किया गया!
Comments
Post a Comment