स्वामित्व योजना से मिलेगा मालिकाना हक़!

 


के के मिश्रा अपर जिलाधिकारी! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक! एक भेंट के दौरान अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत हरिद्वर में मालिकाना हक 25 सितंबर 2018 से पूर्व बसे हुए लोगों को ही दिया जायेगा। जिन लोगों के पास मकान का मालिकाना हक होगा उनका रिकाॅर्ड दर्ज किया जायेगा। और जिनके पास मालिकाना हक नही है, उन्हें मालिकाना हक प्रदान कर उनका भी रिकाॅर्ड दर्ज किया जा रहा है! योजना के तहत अब आबादी वाले क्षेत्रों में सर्वे का काम शुरू हो गया है। इसकी जिम्मेदारी सभी तहसीलों के एसडीएमए तहसीलदारए नायब तहसीलदार को सौंपी गई है, सर्वे कराने में लेखपालों की मदद ली जा रही है।



जानकारी के अनुसार सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद मैपिंग करने का काम शुरू किया जायेगा। नोडल अधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि पूरी प्रक्रिया के तहत ग्रामीणों को उनकी संपत्ति के कब्जे के रिकॉर्ड और स्वामित्व प्रमाणपत्र मिलेंगे। उन्होने बताया कि मैपिंग करने से पहले लेखपाल से सरकारी भूमि और विवादित प्रकरणों की जानकारी ली जाएगीए साथ ही ग्रामीणों की आपत्ति भी जाएगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद संबंधित व्यक्ति को मालिकाना हक दिया जाएगा। और आगे की कार्यवाही शुरू होगी। सरकार द्वारा इस योजना का मकसद ग्रामीण इलाकों की आवासीय जमीन का मालिकाना हक तय करना और उसका रिकॉर्ड बनाना है। ताकी ग्रामीण इलाकों में लोगों को आवासीय जमीन की संपत्ति का अधिकार मिल सके।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!