Happy New years to you
हफ्ते बीते महीने बीते, बीतने को है यह साल।
दुआ यही है नए साल में ,सब रहे खुशहाल।।
नववर्ष में नवजीवन का ,हो जन जन में संचार।
नफरत मिटे सब के दिलों से, चहूं ओर हो बस प्यार ही प्यार।।
नूतन वर्ष कुछ ऐसा आए, सबके लिए नई सौगात लाए।
ना कोरोना से किसी की जान जाए, ना अन्नदाता फिर सड़क पर आए।।
ना फिर से कोई भाई सीमा पर अपने प्राण गवाएं।
जय जवान जय किसान की उक्ति अब चरितार्थ हो जाए।।
जात,धर्म के नाम पर ना हो फिर कोई खूनी खेल।
हिंदू हो चाहे हो मुस्लिम ,बढ़े प्यार और मेल।।
नव वर्ष की नव सुबह पर, मिलकर नई पहल करें।
मुरझा गए हैं जो रिश्ते ,प्रेम जल उनमें भरें।।
हे भगवन इस नूतन वर्ष में, दो कुछ ऐसा वरदान।
ना हो कभी अत्याचार, मिले स्त्री को सम्मान।।
खुशियां मिले सभी को, मिटे जीवन से अंधकार।
नया साल सबके जीवन में लाए आशाएं अपार।। 🙏स्वतंत्र पाठक हरिद्वार उत्तराखंड🌹🌹🌹🌹🙏
Comments
Post a Comment